प्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में निजी अस्पताल सील

लोनी, 20 जनवरी (प्रसव के दौरान निजी अस्पताल में महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया है तथा अस्पताल संचालक पर रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

प्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में निजी अस्पताल सील

लोनी, 20 जनवरी  प्रसव के दौरान निजी अस्पताल में महिला की मौत के मामले में
स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए

अस्पताल को सील कर दिया है तथा अस्पताल संचालक पर
रिपोर्ट दर्ज करा दी है। गौरतलब है कि 14 जनवरी की रात लोनी की पूजा कॉलोनी निवासी पूजा


पत्नी सुनील कुमार को प्रसव के लिए खन्नानगर कॉलोनी के माही अस्पताल में भर्ती कराया गया
था। वहां 15 जनवरी की सुबह पूजा ने सामान्य रूप से बच्चे को जन्म दिया, लेकिन कुछ घंटे बाद


उसकी हालत बिगडने लगी। जिस पर अस्पताल के चिकित्सक उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल
छोडकर भाग आए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूजा के पति ने माही अस्पताल


के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी थाने में तहरीर
दी थी। पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कार्रवाई


करने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा नरेश पाल, डा जीपी
मथूरिया जिला समन्वयक उमेश कुमार एवं गजेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार रति गुप्ता के साथ


अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तो वह बंद मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील
कर दिया है तथा अस्पताल संचालक कपिल त्यागी के विरुद्ध लोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।