यातायात पुलिस ने निकाली ई-बाइक रैली

नोएडा, 28 नवंबर। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में लंग्स कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस द्वारा ई-बाइक रैली का आयोजन किया

यातायात पुलिस ने निकाली ई-बाइक रैली

नोएडा, 28 नवंबर (। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में लंग्स कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के
दौरान वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस द्वारा ई-बाइक रैली का आयोजन किया


गया। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया तथा


यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने व अन्य सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी
किया गया।


सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल से निकाली गई ई-बाइक रैली को सहायक पुलिस आयुक्त सौरभ
श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर वायु प्रदूषण की रोकथाम के


लिए पुलिस अधिकारियों, चिकित्सकों, उद्यमियों ने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं यातायात पुलिस
के रोड सेफ्टी सेल एवं जागृति लीला मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 101 हनुमान मंदिर से


प्रदूषण मुक्त शहर एवं पर्यावरण बचाओ के लिए बाइक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया


गया। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त यातायात गणेश प्रसाद साहा, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात,
सभी यातायात निरीक्षक, फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सक, स्टाफ एवं उद्यमी मौजूद थे।