रितेश पांडे की जगह गिरीश चंद्र होंगे लोकसभा में बसपा के नेता

नई दिल्ली, 15 मार्च । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने रितेश पांडे के स्थान पर गिरीश चंद्र को लोकसभा में पार्टी का नया नेता बनाने का फैसला किया है

रितेश पांडे की जगह गिरीश चंद्र होंगे लोकसभा में बसपा के नेता

नई दिल्ली, 15 मार्च  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने रितेश पांडे के स्थान पर
गिरीश चंद्र को लोकसभा में पार्टी का नया नेता बनाने का फैसला किया है और इस संदर्भ में लोकसभा अध्यक्ष
ओम बिरला को पत्र लिखा है। सूत्रों के अनुसार, मायावती ने सोमवार को बिरला को पत्र भेजा


इस पत्र में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष को सूचित किया कि उत्तर प्रदेश के नगीना संसदीय
क्षेत्र से सांसद गिरीश चंद्र सदन में बसपा के नए नेता होंगे जो अब तक मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी निभा रहे थे।


बसपा ने लालगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद संगीता आजाद को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया है। श्रावस्ती से सांसद
राम शिरोमणि वर्मा पहले की तरह लोकसभा में बसपा के उप नेता बने रहेंगे।


उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से लोकसभा सदस्य रितेश पांडे को बसपा ने जनवरी, 2020 में सदन का नेता बनाया
था।


हालिया उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रितेश पांडे के पिता राकेश पांडे ने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का
दामन थाम लिया और सपा के टिकट पर वह विधानसभा पहुंचे हैं। मायावती के ताजा फैसले को इसी घटनाक्रम से
जोड़कर देख जा रहा है।