रुझानों से भाजपा नेता गदगद

नई दिल्ली, 10 मार्च विधानसभा चुनावों में मतगणना के रुझानों पर टिप्पणी व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

रुझानों से भाजपा नेता गदगद

नई दिल्ली, 10 मार्च  विधानसभा चुनावों में मतगणना के रुझानों पर टिप्पणी व्यक्त करते हुए भारतीय
जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग
के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व का समर्थन किया है।


श्री ठाकुर ने कहा, “पिछले पांच साल में योगी जी ने विकास की नई गाथा लिखी है--- सभी लोगों ने योगी जी और
मोदी जी को आशीर्वाद दिया है।”


नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “जनता ने डबल इंजन सरकार में विश्वास जताया है।”
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा,

“जनता ने दिखा दिया है कि भाजपा का शासन अच्छा है।” उन्होंने कहा
कि विपक्ष का ईवीएम पर दोष देना गलत है। “लोकतंत्र में जनता जिसको आशीर्वाद दे उस पर विश्वास किया जाना
चाहिए।”

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा भाजपा विजय का नया इतिहास लिख रही है। यह चुनाव
तमाम वादों से ऊपर उठ गए हैं। भाजपा सांसद रवि किशन ने इन चुनाव नतीजों को राम राज्य की शुरुआत बताया
है।