लोनी में धड़ल्ले से अवैध कॉलोनी बसाई जा रहीं

लोनी, 23 फरवरी (रूपनगर हादसे के बाद भी लोनी में अवैध कॉलोनी का निर्माण कार्य जारी है। जबकि, स्थानीय विधायक ने अवैध निर्माण और कॉलोनी पर कार्रवाई के लिए जीडीए से विशेष टीम गठित करने की मांग कर चुके

लोनी में धड़ल्ले से अवैध कॉलोनी बसाई जा रहीं

लोनी, 23 फरवरी (। रूपनगर हादसे के बाद भी लोनी में अवैध कॉलोनी का निर्माण कार्य
जारी है। जबकि, स्थानीय विधायक ने अवैध निर्माण और कॉलोनी पर कार्रवाई के लिए जीडीए से


विशेष टीम गठित करने की मांग कर चुके हैं। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। निठोरा


रोड पर अमन गार्डन कॉलोनी के सामने हंस गार्डन, अली गार्डन आदि अलग-अलग नामों से काटी जा
रहीं दर्जनों अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य चल रहा है।

जीडीए से बिना नक्शा स्वीकृत कराए इन
कॉलोनी में पांच वर्ष की आसान किस्तों पर भूखंड बेचे जा रहे हैं।

दिल्ली और आसपास की बस्तियों
में रहने वाले लोग घर की चाह में 25, 50 और 100 वर्ग गज के भूखंड खरीद लेते हैं। इसके बाद


कच्चा-पक्का घर बनाकर रहने लगते हैं। जबकि इन कॉलोनी में न बिजली है और न पानी। वहीं,
सड़क, नालियां, स्ट्रीट लाइट और पार्क जैसी सुविधाएं तो दूर की बात है। स्थानीय विधायक


नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी में बस रही अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के लिए जीडीए अधिकारियों से
अलग से प्रवर्तन दस्ता गठित कर ध्वस्तीकरण करने की मांग की है। स्थानीय लोग भी समय-समय


पर अवैध निर्माण और कॉलोनियों की शिकायत करते रहते हैं, लेकिन इसके बाद भी इन अवैध


कॉलोनियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है। जीडीए के अधिशासी अभियंता मानवेंद्र सिंह ने
र्कारवाई करने को कहा है।