वैक्सीनेशन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया

पटौदी, 17 मार्च पटौदी के उपमंडल नागरिक अस्पताल में विश्व वैक्सीनेशन दिवस पर वैक्सीनेशन के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वैक्सीनेशन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया

पटौदी, 17 मार्च  पटौदी के उपमंडल नागरिक अस्पताल में विश्व वैक्सीनेशन दिवस पर वैक्सीनेशन के
क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


समारोह में पटौदी के एसएमओ डा. योगेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों को रोगों से बचाने के लिए सरकार द्वारा चलाए
जा रहे विभिन्न वैक्सीनेशन कार्यक्रमों में क्षेत्र की एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं ने सराहनीय कार्य किया है।


आयोजन में हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एक एएनएम तथा दो आशा कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट आफ मेरिट

देकर सम्मानित किया गया। वहीं क्षेत्र की सभी छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 20 सर्वोत्तम कार्य करने वाली एक
एएनएम तथा दो आशा कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट आफ एक्सिलेंस देकर सम्मानित किया गया।


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटौदी में एएनएम नीता तथा आशा कार्यकर्ता रजनी और उषा को, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
मंदपुरा में एएनएम लक्ष्मी तथा आशा कार्यकर्ता वेदबाला तथा पूजा को,

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेलीमंडी में एएनएम
माया तथा आशा कार्यकर्ता साधना और अनीता को, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोड़ाकलां में एएनएम सुनीता देवी तथा
आशा कार्यकर्ता इंदिरा और मीना को,

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भांगरौला में एएनएम राजबाला तथा आशा कार्यकर्ता
सुदेश गीता को तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कासन में एएनएम राजेश यादव तथा आशा कार्यकर्ता गीता और


प्रमिला को सर्टिफिकेट आफ मेरिट का प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सर्वोत्तम कार्य करने के
लिए एएनएम सुनीता तथा आशा कार्यकर्ता पूजा और वेदबाला को सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस देकर सम्मानित किया


गया। इस अवसर पर पटौदी अस्पताल के डा. राजेश जिदल सहित, स्वास्थ्य विभाग की एजुकेटर उर्मिला सहित
अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।