वैशाली में हरा पेड़ काटने का आरोप

ट्रांस हिंडन, 20 मई ( वैशाली सेक्टर-चार में शुक्रवार को एक खाली भूखंड के सामने हरे पड़े को काटने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

वैशाली में हरा पेड़ काटने का आरोप

ट्रांस हिंडन, 20 मई (। वैशाली सेक्टर-चार में शुक्रवार को एक खाली भूखंड के सामने हरे
पड़े को काटने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। यह पेड़ पिछले 30 साल से लोगों को छाया

दे रहा था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पेड़ काटने के दौरान करीब चार घंटे बिजली आपूर्ति
बाधित रही।

पेड़ की डालियां काटकर बीच सड़क पर छोड़ गए, जिससे पिछले दो दिन से आवाजाही
बाधित हो गई।

निवासियों द्वारा जिलाधिकारी सहित अन्य उच्च अधिकारियों से शिकायत कर
कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय निवासी पंकज सिंह ने बताया कि सड़क किनारे एक पेड़ को
काटने पर लोग नाराज हैं।

स्थानिय निवासियों में इतना गुस्सा है कि इसकी शिकायत पुलिस, वन
अधिकारी और प्रशासन से की गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पेड़ की कटाई के दौरान चार


घंटे बिजली बाधित कर 30 वर्ष पुराने छायादार पेड़ को काट दिया गया। लोगों का कहना है कि
पिछले 24 घंटों से अधिक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद है। पेड़ काटकर उसकी डालियां


सड़क पर ही छोड दिया गया है। नाराज स्थानीय आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और निवासी दोषी लोगों
पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।