600 रुपये में लिया गया प्लॉट सात करोड़ में नीलाम होगा

गुरुग्राम, 20 मई ( सेक्टर-23ए में फर्जीवाड़ा कर 600 रुपये में लिए गए प्लॉट की नीलामी अब सात करोड़ रुपये में होगी।

600 रुपये में लिया गया प्लॉट सात करोड़ में नीलाम होगा

गुरुग्राम, 20 मई  सेक्टर-23ए में फर्जीवाड़ा कर 600 रुपये में लिए गए प्लॉट की नीलामी
अब सात करोड़ रुपये में होगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने ई-नीलामी की


प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्लॉट का आरक्षित मूल्य 7.33 करोड़ रुपये रखा गया है। यहां से नीलामी की
बोली की शुरुआत होगी।

अधिकतम बोली लगाने वाले को प्लॉट आवंटित किया जाएगा। इस प्लॉट को
बेचकर एचएसवीपी अपने साढ़े चार करोड़ रुपये नुकसान की भरपाई करेगा।


एचएसवीपी ने वर्ष 2021-22 में ई नीलामी के जरिए सेक्टर-23ए में 500 वर्ग गज का प्लॉट बेचा
था। पालम विहार निवासी एक व्यक्ति ने सेक्टर के प्लॉट नंबर 3760 के लिए ई-नीलामी में भाग


लिया था। इस प्लॉट की बोली उस समय 4.89 करोड़ रुपये तक गई। ई नीलामी में प्लॉट लेने वाले
ने 6 बार में 100-100 रुपये का भुगतान किया। फिर यह प्लाट उसकी पत्नी नीशु के नाम आवंटित


हुआ। उसने एचएसवीपी में जुलाई से लेकर सितंबर 2022 महीने के बीच भुगतान किया। भुगतान


राशि का हिसाब रखने वाले एचएसवीपी के प्लॉट एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम (पीपीएम) में दिखाया
कि 4.40 करोड़ रुपये का भुगतान हो गया है।