शिकारपुर पुलिस ने मासूम को परिजनों से मिलवाया

शिकारपुर : पुलिस ने मात्र तीस मिनट में मासूम को परिजनों के हवाले किया परिजनों ने ली राहत की सांस तथा पुलिस का किया शुक्रिया जानकारी के अनुसार दोपहर को निरंजन निवासी गांव सरगांव ने थाना शिकारपुर पर सूचना दी कि गोरी पुत्री निरंजन अपनी मां पूजा के साथ बाजार में आई थी

शिकारपुर पुलिस ने मासूम को परिजनों से मिलवाया

शिकारपुर : पुलिस ने मात्र तीस मिनट में मासूम को परिजनों के हवाले किया परिजनों ने ली राहत की सांस तथा पुलिस का किया

शुक्रिया जानकारी के अनुसार दोपहर को निरंजन निवासी गांव सरगांव ने थाना शिकारपुर पर सूचना दी कि गोरी पुत्री निरंजन अपनी मां पूजा के साथ बाजार में आई थी

गोरी की मम्मी बाजार में सामान खरीदने लगीं तो गोरी ने अपनी मम्मी का हाथ छोड़ दिया और गोरी बाजार में गुम हो गई गोरी की मम्मी ने काफी खोजबीन की लेकिन गोरी का कहीं पता नहीं चला गोरी की मम्मी ने अपने

परिवार वालों को फोन कर बताया तो गोरी के पिता ने शिकारपुर कोतवाली में सूचना दी और बताया कि गोरी की मां ने काफी तलाश की है लेकिन कहीं नहीं मिली है सूचना के बाद हरकत में आई शिकारपुर पुलिस ने

गुमशुदा बच्ची की तलाश की तो बच्ची बाजार में मिल गई पुलिस ने बच्ची के परिजनों को बुला कर उनके सुपुर्द कर दी ‌बच्ची के परिजनों ने शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भास्कर कुमार मिश्रा, एस आई सन्तोष

कुमार रावत, एस आई मनोज कुमार पटेल, प्रियंका शर्मा, व पुलिस प्रशासन का धन्यवाद व शुक्रिया किया ।