डीपीबीएस पीजी कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स की हुई भर्ती

अनूपशहर: नगर के अलीगढ़ रोड स्थित दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट की भर्ती की गई। जिसमें नेशनल कैडेट कोर के सदस्य बनने की चाहत रखने वाले स्नातक प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों ने भर्ती में बड़े उत्साह से भाग लिया।

डीपीबीएस पीजी कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स की हुई भर्ती

अनूपशहर: नगर के अलीगढ़ रोड स्थित दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट की भर्ती की गई।

जिसमें नेशनल कैडेट कोर के सदस्य बनने की चाहत रखने वाले स्नातक प्रथम वर्ष में अध्ययनरत  छात्रों ने भर्ती में बड़े उत्साह से भाग लिया।

एनसीसी प्रभारी यजवेंद्र कुमार के नेतृत्व में छात्रों के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई। भर्ती प्रक्रिया के दौरान छात्रो की शारीरिक एवं मानसिक दक्षता का परीक्षण हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जीके

सिंह ने छात्र-छात्राओं को एनसीसी का बी व सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर मिलने वाले लाभों से अवगत कराया।

इसके साथ ही एनसीसी की उपयोगिता एवं महत्व पर भी प्रकाश डाला। एनसीसी अधिकारी यजुवेंद्र कुमार ने

बताया कि विद्यालय में एनसीसी भर्ती के लिए 50 नंबर का रिटर्न व 50 नंबर का फिजिकल टेस्ट हुआ। इसमें आर्मी मैन, शहीद परिवार के सदस्यों, एनसीसी ए कोर्स पास को छूट दी गई। एनसीसी भर्ती में यूनिट

का हिस्सा बनने के लिए करीब डीपीबीएस पीजी कॉलेज के 80 छात्र शामिल हुए। कॉलेज में एनसीसी यूनिट की 40 सीट है। 3 वर्षीय कोर्स में शामिल होने के लिए छात्रों ने मैदान पर पसीना बहाया। एनसीसी कैडेट्स

बनने के लिए छात्रों ने शारीरिक दक्षता व रिटर्न परीक्षा दी। सभी 40 सीटों पर छात्रों का कैडेट्स के रूप में चयन किया गया।इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी यजुवेंद्र कुमार, सूबेदार मेजर अवधेश कुमार,

हवलदार अनिल कुमार, एलडीएवी के एनसीसी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रभारी आलोक कुमार तिवारी उपस्थित रहे।