शॉर्ट सर्किट से जूतों की फैक्टरी आग लगी

नोएडा, 14 जुलाई ( सेक्टर आठ के सी-90 स्थित जूतों की फैक्टरी में शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी।

शॉर्ट सर्किट से जूतों की फैक्टरी आग लगी

नोएडा, 14 जुलाई  सेक्टर आठ के सी-90 स्थित जूतों की फैक्टरी में शुक्रवार सुबह साढ़े नौ
बजे के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग के अधिकारियों
और स्थानीय पुलिस को दी। दमकल विभाग की टीम ने 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू


पा लिया। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नौ बजकर 38 मिनट पर फैक्टरी में आग लगने की
सूचना मिली। अग्निशमन कर्मियों ने त्वरित सहायता पहुंचाते हुए छह गाड़ियों की मदद से करीब 45


मिनट में आग पर काबू पा लिया। फैक्टरी के भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल से आग की लपटें उठ
रही थीं। पहले स्थानीय लोगों ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया। जब उनसे आग पर काबू नहीं पाया


गया जो संबंधित विभाग को इसकी सूचना दी गई। जांच में पता चला कि फैक्टरी में जूते के लिए
लेमिनेशन फोम बनाने का कार्य किया जाता है। भूतल पर शार्ट सर्किट से लगी आग ऊपर तक फैल गई


थी। गनीमत रही कि जिस समय फैक्टरी में आग लगी उस समय अंदर दस से 12 कर्मचारी थे।
कर्मचारियों की शिफ्ट दस बजे से शुरू होने वाली थी।