सामान भेजने के नाम पर सात हजार डॉलर की ठगी

ग्रेटर नोएडा, 01 जून सेक्टर इकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र स्थित कंपनी से विदेशी आपूर्तिकर्ता ने माल बेचने के नाम पर 7012 डॉलर ठग लिए।

सामान भेजने के नाम पर सात हजार डॉलर की ठगी

ग्रेटर नोएडा, 01 जून  सेक्टर इकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र स्थित कंपनी से विदेशी आपूर्तिकर्ता


ने माल बेचने के नाम पर 7012 डॉलर ठग लिए। इस संबंध में कंपनी प्रबंधक की तरफ से मुकदमा दर्ज
करवाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक कंपनी प्रबंधन ने एक विदेशी आपूर्तिकर्ता से माल खरीदने के लिए बातचीत की थी।
कंपनी का 11,440 डॉलर में सौदा तय हुआ। इसके कुछ दिन बाद कंपनी की ई-मेल आईडी हैक हो गई।


इसी बीच एक ई-मेल आया, जिसमें कहा गया कि जिस बैंक में पैसे भेजने को कहा गया था, उसके
बजाय दूसरे बैंक में पैसे भेजें तथा भुगतान की रकम घटाकर 7,112 डॉलर कर दी गई। कंपनी द्वारा


यह भुगतान कर दिया गया, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है। अब इस


मामले में कंपनी के प्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा ने ईकोटेक तीन कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।