सीएम फ्लाइंग ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 15 पकड़े

पलवल, 20 मई ( सीएम फ्लाइंग ने आबकारी विभाग और पलवल शहर थाना पुलिस के सहयोग से ढ़ाबे पर छापेमारी करके अवैध शराब पिलाने व पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है।

सीएम फ्लाइंग ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 15 पकड़े

पलवल, 20 मई ( सीएम फ्लाइंग ने आबकारी विभाग और पलवल शहर थाना पुलिस के
सहयोग से ढ़ाबे पर छापेमारी करके अवैध शराब पिलाने व पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है।


शहर थाना पुलिस ने 15 लोगों को शराब पीते हुए गिरफ्तार करके उनके और ढाबा संचालक के
खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।


सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने शनिवार को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि
पलवल सेक्टर-2 स्थित पंजाबी ढाबे पर बिना अनुमति के शराब पीने व पिलाने का कार्य किया जाता


है, जिससे सरकार के राजस्व का नुकसान हो रहा है। यदि अचानक चैकिंग की जाए तो काफी लोग
मौके पर शराब पीते हुए मिलेंगे। सीएम फ्लाइंग के एएसआई शिव कुमार ने आबकारी विभाग के


निरीक्षक सत्या कुमार के साथ शहर थाना पुलिस की टीम को लेकर हुडा सेक्टर-2 चौक पर स्थित


पंजाबी ढाबे को बीती रात अचानक चैक किया। चैकिंग के दौरान ढाबे पर 15 लोग शराब पीते हुए
मिले। ढाबा संचालक होशियार सिंह लाइसेंस नहीं दिखा पाया।