सीतापुर जिला अस्पताल में मरीजों की हो रही है नि:शुल्क डायलिसिस

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला अस्पताल में किडनी के मरीजों को लिए एक बड़ी राहत के रूप में प्रधानमंत्री डायलिसिस योजना के तहत नि:शुल्क डायलिसिस सुविधा मुहैया करायी जा रही है।

सीतापुर जिला अस्पताल में मरीजों की हो रही है नि:शुल्क डायलिसिस

सीतापुर,। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला अस्पताल में किडनी के मरीजों को


लिए एक बड़ी राहत के रूप में प्रधानमंत्री डायलिसिस योजना के तहत नि:शुल्क डायलिसिस सुविधा
मुहैया करायी जा रही है।


मैनेजर प्रफुल्ल मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि किडनी मरीजों के लिए प्रधानमंत्री मंत्री डायलेसिस
योजना के तहत सीतापुर जिला अस्पताल मे डी सी डी सी किडनी केयर द्वारा निःशुल्क डायलेसिस


की सुविधा मरीजों को मिलने लगी है जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को अब बहुत ही
सुविधा मिल रही है।

जहाँ प्राइवेट हॉस्पिटल मे एक डायलिसिस का 3000 से 3500 रूपये देने पड़
रहे थे वहीं जिला अस्पताल मे डायलेसिस बिलकुल नि:शुल्क की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अभी तक डायलिसिस मशीनों की संख्या सामान्य मरीजों के लिए 05 और एच सी
वी पॉजिटिव मरीज के लिए 01 मशीन आरक्षित की गयी है, निःशुल्क डायलेसिस सुविधा का लाभ


लेने वाले मरीजों की संख्या 50 हो चुकी है और एक दिन मे 18 मरीजों की डायलसिस की जा रही
है। अभी मरीजों के रजिस्ट्रेशन चल रहे है,

जैसे जैसे मरीजों की संख्या बढ़ जाएगी तो डायलिसिस की
04 मशीन और बढ़ा दी जाएगी।

मरीज डायलिसिस रजिस्ट्रेशन के लिए मरीज अपने जरुरी दस्तावेज
(आधार कार्ड , डॉक्टर का पर्चा, मरीज की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट) आदि साथ अवश्य लाये।