हर जिले में हो डेंगू अस्पताल: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 12 नवंबर (। उत्तर प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को हर जिले में समर्पित डेंगू अस्पताल बनाने के निर्देश दिए।

हर जिले में हो डेंगू अस्पताल: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 12 नवंबर ( उत्तर प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी


आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को हर जिले में समर्पित डेंगू अस्पताल बनाने के निर्देश
दिए।


डेंगू और अन्य संचारी रोगों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करते
हुए उन्होंने कहा,“

डेंगू और अन्य संचारी रोगों के दुष्प्रभाव पिछले कुछ हफ्तों के दौरान बढ़े हैं।
उनकी बेहतर जांच के लिए निगरानी में सुधार की आवश्यकता है। ”


श्री आदित्यनाथ ने अधिकारियों से आशा कार्यकर्ताओं की मदद लेने और घर-घर जाकर जांच करने के
निर्देश दिए।

उन्होंने कहा, “मरीजों की पहचान करने के बाद उनके लिए उचित उपचार की व्यवस्था
की जाए। ”


उन्होंने कहा कि डेंगू के लिए समर्पित अस्पताल शुरू करने की आवश्यकता है और हर जिले में इस
तरह का कम से कम एक अस्पताल हो।


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य, नगरीय विकास, पंचायती राज एवं सूचना विभाग व्यापक
जागरुकता अभियान


चलायें। प्रयागराज में त्रिवेणी तट पर माघ मेले की तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज में माघ मेले के सुचारु आयोजन के लिए विशेष सचिव और पुलिस


अधीक्षक (एसपी) स्तर के एक-एक अधिकारी को तत्काल रूप से तैनात किया जाए।


उन्होंने कहा,“ मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर भी लगवाएं। प्रयागराज माघ मेला सहित सभी मेलों व
त्योहारों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ”


मुख्यमंत्री ने अत्यधिक बारिश के कारण फसल को नुकसान पहुंचने वाले जिलों में किसानों को
तत्काल मुआवजा देने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा,“ बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित 50 जिलों के किसान प्रभावित हुए हैं और
एक भी प्रभावित किसान को मुआवजे से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। ”