हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से मकान क्षतिग्रस्त

शिमला, 25 जुलाई ( हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में मंगलवार सुबह बादल फटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और क्षेत्र के कुछ मकानों एवं कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा।

हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से मकान क्षतिग्रस्त

शिमला, 25 जुलाई  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में मंगलवार सुबह बादल


फटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और क्षेत्र के कुछ मकानों एवं कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


अधिकारियों ने बताया कि दो पुल और कुछ पशुओं के बह जाने की आशंका है और भुंतर-गड़सा सड़क
कई स्थानों पर टूट गई है।


उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारी स्थिति की समीक्षा के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।


अधिकारियों के मुताबिक, बादल फटने से इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है और कुछ सड़कें
अवरुद्ध हो गई हैं।


मलाणा बांध के एक फाटक में गड़बड़ी के कारण पानी के अत्यधिक तेज प्रवाह की वजह से सोमवार को
कुल्लू जिला प्रशासन ने पार्वती नदी के किनारे रह रहे स्थानीय लोगों को सतर्क रहने को कहा था।


कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा, ;हमने नदी के किनारे बसे गांवों में रह रहे लोगों को सतर्क कर
दिया है कि मलाणा बांध दो में दरार पड़ने की स्थिति में उन्हें वहां से हटाया जाएगा।