230 बोतलें नशीली दवाई समेत नशा तस्कर गिरफ्तार

पलवल, 08 मई ( पलवल जिले की पुलिस ने नशीली दवाइयां बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

230 बोतलें नशीली दवाई समेत नशा तस्कर गिरफ्तार

पलवल, 08 मई ( पलवल जिले की पुलिस ने नशीली दवाइयां बेचने के आरोप में एक
व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

उसके कब्जे से 230 बोतलें नशीली दवाई की बरामद हुई हैं। पुलिस ने
आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।


सीआईए स्टाफ के जांच अधिकारी सूबे सिंह ने सोमवार को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी
कि जिला नूंह के नीमखड़ा गांव का एक व्यक्ति नशीली दवाइयों का धंधा करता है। पुलिस ने नाका


लगाकर जांच शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी हामीद बाइक पर आता दिखाई दिया, जिसके पास
प्लास्टिक के कट्टे में कुछ सामान रखा था। पुलिस ने कट्टे की तलाशी ली, तो उसमें


क्लोरफेनिरेमाइन मेलेट कोडीन फॉस्फेट सिरप की 100ML की 115 बोतलें व कोडीन फॉस्फेट


क्लोरोफेनरामाइन सिरप की 115 बोतलें मिलीं। पुलिस ने जब उससे दवाइयों का लाइसेंस व परमिट
मांगा तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर सका।


पुलिस ने दवाइयों को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में


आरोपी ने बताया कि वह नशीली दवाइयां कोसीकला (UP) से लेकर आया है और पुन्हाना के रास्ते


अपने गांव जा रहा था। ड्रग्स इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि लेबल के दावे के अनुसार बरामद
हुई दवाइयां प्रतिबंधित हैं।