इंजीनियर ने सोसाइटी के मेंटेनेंस स्टॉफ को फंसाने के लिए रची बाइक चोरी की झूठी कहानी

ग्रेटर नोएडा, 02 अप्रैल ( बिसरख पुलिस ने बाइक चोरी की झूठी सूचना देने वाले इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है।

इंजीनियर ने सोसाइटी के मेंटेनेंस स्टॉफ को फंसाने के लिए रची बाइक चोरी की झूठी कहानी

ग्रेटर नोएडा, 02 अप्रैल  बिसरख पुलिस ने बाइक चोरी की झूठी सूचना देने वाले
इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है

। इंजीनियर ने सोसाइटी के मेंटेनेंस स्टाफ को फंसाने के लिए
खुद की बाइक को जंगल में छुपाकर चोरी की झूठी सूचना दी थी।

पुलिस ने मामले की गहनता से
छानबीन कर घटना का खुलासा कर बाइक बरामद की है।


बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पायलट सरोज
कुमार मल्लाह सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसाइटी में परिवार के साथ रहता है। वह नोएडा की एक


कंपनी में इंजीनियर है। पुलिस के मुताबिक सोसाइटी के लोगों का मेंटेनेंस विभाग से झगड़ा चल रहा
है। इसके चलते इंजीनियर ने मेंटेनेंस स्टाफ को फंसाने और उनसे जुर्माना वसूलने के लिए खुद की

बाइक को जंगल में छुपा कर चोरी की साजिश रची। इंजीनियर 31 मार्च को बिसरख कोतवाली पहुंचा
और पुलिस को बताया कि सोसाइटी से उसकी बाइक चोरी हो गई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर


बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि, इंजीनियर ने अपनी मोटरसाइकिल को स्वंय
धोखाधडी के उद्देश्य से सीआरसी सोसाइटी के पीछे बिसरख जंगल में छिपा दिया गया था एवं


अपनी सोसायटी इकोविलेज-1 के मेंटेनेंस स्टाफ को मिथ्य साक्ष्य गढ़कर धमकी दे रहा था कि उनकी
लापरवाही से बाइक चोरी हुई है। पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन कर घटना का खुलासा


करते हुए बाइक बरामद की। पुलिस ने अब इस मामले में उल्टा इंजीनियर के खिलाफ झूठी सूचना
देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।