यू-टर्न कट बंद होने से हाईवे की सर्विस लेन पर रेंग-रेंगकर निकले वाहन

गुरुग्राम, 14 मार्च शंकर चौक पर उद्योग विहार की तरफ जाने वाले यूटर्न कट को बंद करने का ट्रायल दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा।

यू-टर्न कट बंद होने से हाईवे की सर्विस लेन पर रेंग-रेंगकर निकले वाहन

गुरुग्राम, 14 मार्च  शंकर चौक पर उद्योग विहार की तरफ जाने वाले यूटर्न कट को बंद करने का
ट्रायल दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा।

इस वजह से एंबियंस मॉल से साइबर सिटी की तरफ जाने वाली
दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस लेन पर सुबह जाम लग गया।

वाहन रेंग-रेंग कर निकले। इस दौरान भारी संख्या में
ट्रैफिक पुलिस के जवान यातायात को सुचारु रखने और जाम खुलवाने की मशक्कत करते दिखे।

ट्रैफिक पुलिस ने
सोशल मीडिया पर भी जाम की जानकारी दी।


गौरतलब है कि शंकर चौक पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए गुरुग्राम यातायात पुलिस ट्रायल कर रही
है।

यह ट्रायल रविवार सुबह शुरू किया गया था और मंगलवार 15 मार्च तक जारी रहेगा। ट्रायल के दौरान शंकर

चौक पर उद्योग विहार की ओर से साइबर सिटी की ओर मुड़ने के लिए बने यूटर्न को बंद कर दिया गया है। कोन
लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया।

इससे उद्योग विहार से आने वाले व वहां जाने वाले वाहन चालकों को
करीब दो किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है।

दिल्ली से गुरुग्राम में साइबर सिटी के पास से उद्योग
विहार जाने वाले कट को भी बंद कर दिया गया है।

इससे सोमवार सुबह लोगों को अतिरिक्त सफर करने के साथ
जाम की भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक दिल्ली बॉर्डर से साइबर सिटी के
बीच वाहनों को रेंग-रेंगकर निकलना पड़ा।

साइबर सिटी से इफको चौक की तरफ जाने वाली सर्विस रोड भी बंद
होने से लोगों को काफी दिक्कतें हुई।


यूटर्न अंडरपास, फ्लाईओवर से निकले वाहन : यूटर्न कट बंद करने के बाद उद्योग विहार की ओर से आने वाले
वाहनों को सरहौल बॉर्डर की तरफ डायवर्ट किया गया।

जिन वाहनों को साइबर सिटी या इफ्को चौक की ओर जाना
था, उन्हें सरहौल बॉर्डर पर एंबियंस मॉल के सामने बने नवनिर्मित यू-टर्न अंडरपास से निकाला गया।

इसी तरह
साइबर सिटी की ओर से उद्योग विहार जाने वाले वाहनों को शंकर चौक से पहले बने यूटर्न फ्लाईओवर के जरिये
निकाला गया।


नरसिंहपुर के पास भी लगा जाम : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर सोमवार सुबह जयपुर से
दिल्ली की ओर नरसिंहपुर के पास भी जाम लग गया।

वाहनों की कतार काफी दूर तक लग गईं। ऐसे में ट्रैफिक
पुलिस ने सोशल मीडिया पर जाम की जानकारी दी।

जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस मशक्कत करती
दिखी। लगभग 40 मिनट के बाद हालत सामान्य हुए। इसके अलावा गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर भी गुरुग्राम की
तरफ घाटा चौक से पहले गाड़ी के खराब होने के कारण जाम लगा था।


ट्रैफिक इंस्पेक्टर हाईवे करन सिंह ने बताया कि वाहन चालकों को डायवर्जन की जानकारी देने के लिए बोर्ड लगाए
गए हैं।

जाम न लगे इसके लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ट्रायल मंगलवार तक
किया जाएगा।