एनएसजी के स्कूल को दी आर्थिक सहायता

मानेसर, 29 मार्च । मानेसर स्थित नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के प्रेरणा स्कूल के बच्चों के लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया की तरफ से आर्थिक सहायता दी गई।

एनएसजी के स्कूल को दी आर्थिक सहायता

मानेसर, 29 मार्च । मानेसर स्थित नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के प्रेरणा स्कूल के बच्चों के
लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया की तरफ से आर्थिक सहायता दी गई।

मंगलवार को एनएसजी कैंप में आयोजित
कार्यक्रम में एसबीआइ के डीजीएम अमरेंद्र कुमार सुमन ने एनएसजी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष
संध्या गणपति को लगभग साढ़े आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि सौंपी।

इस राशि का इस्तेमाल दिव्यांग
बच्चों के लिए किया जाएगा।

बता दें कि एनएसजी कैंप में एनएसजी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से
दिव्यांग बच्चों के लिए प्रेरणा विकास स्कूल चलाया जा रहा है। इसमें एनएसजी के साथ आसपास के गांवों के 55
बच्चे पढ़ रहे हैं।

एसबीआइ के डीजीएम अमरेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि एनएसजी की वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन
की तरफ से यह बेहतर कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान स्कूल के बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
एसोसिएशन की अध्यक्ष संध्या गणपति ने कहा कि इस आर्थिक सहायता से बच्चों को शिक्षा और शारीरिक मजबूती
के लिए कार्य किया जा सकेगा।