पत्नी की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंका

पलवल, 29 मार्च । दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला की हत्या कर शव रेल की पटरियों पर फेंक दिया। मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया

पत्नी की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंका

पलवल, 29 मार्च  दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला की हत्या कर शव रेल की पटरियों पर फेंक
दिया। मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी पति बार-बार रुपयों की मांग कर रहा था।

रुपये न
मिलने पर उसने विवाहिता की हत्या कर शव रेल की पटरियों पर फेंक दिया।

जीआरपी पुलिस ने महिला के
परिजनों की शिकायत पर पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।

अभी तक पुलिस ने आरोपी को
गिरफ्तार नहीं किया है।


जीआरपी असावटी चौकी इंचार्ज एएसआई भीम सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर के थाना
रबुपुरा के गांव ब्रह्मणान निवासी सुखदेव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है

कि उसने अपनी बेटी इंद्रा शर्मा की
शादी 11 मई 2015 को गांव जनौली निवासी कृष्ण के साथ की थी।

इंद्रा के दो बच्चे ध्रुव पांच साल और हर्षित
तीन साल के हैं। कृष्ण दहेज के लिए इंद्रा को परेशान करता था।

बीती 22 मार्च को इंद्रा ने फोन कर बताया कि
उसका पति तीन लाख रुपये की मांग कर रहा है।

रुपये नहीं दिए तो उसे जान से मार देगा। तीन लाख रुपये
एनएफटी के जरिये अकाउंट में जमा करवा दिए गए।

इसके बाद भी बीती 27 मार्च को कृष्ण ने मारपीट कर इंद्रा
को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद इंद्रा का शव गांव जनौली के समीप रेलवे फाटक पर पाया गया।


शिकायतकर्ता का आरोप है कि इंद्रा की दहेज के लिए हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर डाला गया है।

पुलिस ने
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार
कर लिया जाएगा।