दिल्ली आबकारी घोटाला

दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के आरोपित गौतम मल्होत्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दिल्ली आबकारी घोटाला

नई दिल्ली,  दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले
के आरोपित गौतम मल्होत्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आज गौतम मल्होत्रा
की ईडी हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

गौतम मल्होत्रा के वकील ने
गिरफ्तारी के आधार की कॉपी देने की मांग की।

तब ईडी ने कहा कि वह गौतम मल्होत्रा की याचिका
पर जवाब दाखिल करेगा।

उसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई 1 मार्च को करने का आदेश दिया।
गौतम मल्होत्रा को 8 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। ईडी के मुताबिक गौतम मल्होत्रा आबकारी


नीति का निर्माण कर रहे थे। इसके साथ ही गौतम मल्होत्रा व्यापारी और डिस्ट्रीब्यूटर भी थे। ईडी ने
कहा था कि अभी इनके कर्मचारियों से भी पूछताछ करनी है। हमने अब तक कुल 189 सर्च की हैं।


अभी तक गौतम मल्होत्रा और अमित अरोड़ा से आमने सामने बैठकर पूछताछ की जा चुकी है।
आखिरी बार 7 फरवरी को उनका बयान दर्ज किया गया। ईडी ने कहा कि हमने जांच की वीडियो


रिकॉर्डिंग की है। ईडी ने कोर्ट को बताया था कि गौतम मल्होत्रा का मेडिकल करवाया जा चुका है और
वह मेडिकली फिट हैं।

ईडी ने कहा था कि अभी तक ढाई करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग में गौतम मल्होत्रा
के शामिल होने की बात पता चली है।

गौतम मल्होत्रा के वकील ने कहा था कि सरकारी गवाह बनने
के लिए ही एजेंसी उनको हिरासत में रखना चाहती है। ईडी ने कोर्ट से कहा था कि गौतम मल्होत्रा के

पिता और उनके भाई भी मामले में संदिग्ध हैं। इसलिए उनकी हिरासत के दौरान उन लोगों से मिलने
की इजाजत भी गौतम को नहीं दी जानी चाहिए।