किरतपुर नगर पालिका चुनाव में बदलाव की प्रबल संभावना

किरतपुर : अध्यक्ष पद के लिये चुनाव मैदान में डटे मुदस्सिर जमां खां ने कहा कि चेयरमैनी का चुनाव इंशाल्लाह सामान्य या अन्य पिछड़ा वर्ग पर होगा।

किरतपुर नगर पालिका चुनाव में  बदलाव की प्रबल संभावना

किरतपुर : अध्यक्ष पद के लिये चुनाव मैदान में डटे मुदस्सिर जमां खां ने कहा कि चेयरमैनी का चुनाव इंशाल्लाह सामान्य या अन्य पिछड़ा वर्ग पर होगा।

यह बात वह अपने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कह रहे हैं। उनका कहना है कि मेरे द्वारा भरसक प्रयास किया गया है कि किरतपुर सीट चैंज हो। 


उल्लेखनीय है कि आपत्ति दर्ज कराने के लिये यह जरूरी नहीं है कि जो चुनाव लड़े वो ही आपत्ति दर्ज कराये। हर वह व्यक्ति जिसका नाम वोटर्स लिस्ट में है आपत्ति दर्ज करा सकता है।

आपत्ति दर्ज कराने के लिये सिर्फ उस क्षेत्र का मतदाता होना आवश्यक है। जो लोग यह कह रहे हैं कि हम लखनऊ गये और आपत्ति दर्ज कराकर आये हैं।

उनका दावा या कहना कोई मायने नहीं रखता है। मुदस्सिर जमां खां ने कहा कि मैंने प्रदेश भर में जहां जहां आरक्षण नियमानुसार नहीं हुआ।

वहां वहां से आपत्तियां दर्ज की गयीं हैं। आपत्तियां दर्ज करवाने में मेरे द्वारा दर्जन भर अधिवक्ताओं को लगाया गया है। आपत्ति दर्ज करवाने में वरिष्ठ नेता एंव पूर्व आईएएस आरके सिंह का सहयोग सराहनीय है। मुदस्सिर

जमां खां ने कहा कि वह जन सेवक हैं और जन भावनाओं का सम्मान मेरे लिये सर्वपरि हैं। मैं जनभावनाओं के सम्मान की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ूंगा।