खारी बावली में शराब के ठेके खाेले जाने से व्यवसायियाें में आक्राेश

नई दिल्ली, 12 मार्च । पुरानी दिल्ली के ऐतिहासिक खारी बावली, ड्राई फूड और किराने की थोक और रिटेल में सबसे बड़ी मार्केट है।

खारी बावली में शराब के ठेके खाेले जाने से व्यवसायियाें में आक्राेश

नई दिल्ली, 12 मार्च  पुरानी दिल्ली के ऐतिहासिक खारी बावली, ड्राई फूड और किराने की थोक और
रिटेल में सबसे बड़ी मार्केट है।

वहां पर शराब का ठेका खोले जाने से व्यापारियों में काफी नाराजगी है। आक्रोशित
व्यापारियों का कहना है कि यहां पर रोजाना लाखों करोड़ों रुपए का व्यापार किया जाता है।

ऐसे में यहां पर शराब
के ठेके खाेले जाने से कानून व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा।

आए दिन व्यापारियों के साथ लूटपाट की घटना होगी।
व्यापारियों का कहना है कि शुक्रवार ही ठेका खुला और आज एक दुकान के ताले टूट गए।

व्यापारियों का कहना है
कि जहां शराब का ठेका खोला गया उसके पास में ही मंदिर है और थोड़ी दूरी पर मस्जिद है। इससे थोड़ी दूरी पर
स्कूल भी है। ऐसे में यहां पर शराब का ठेका खोले जाने से व्यापारियों में काफी आक्रोश है।

सरकार को चेतावनी
देते हुए कहा कि अगर ठेका बंद नहीं किया गया तो वे लाेग खुद ही इस पर ताला जड़ देंगे। शराब के ठेके खुले
जाने के विरोध में व्यापारियों के समर्थन में स्थानीय निवासी के साथ बीजेपी भी उतर आई है। स्थानीय निवासियाें
का कहना था कि शराब के ठेके खोले जाने से यहां पर कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।