गन्ने के दामों में बढ़ोतरी को लेकर आप ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार, 19 फरवरी (। आम आदमी पार्टी ग्रामीण ने किसानों के गन्ने के दामों में बढ़ोतरी की मांग को जायज ठहराते हुए धनपुरा चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

गन्ने के दामों में बढ़ोतरी को लेकर आप ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार, 19 फरवरी ( आम आदमी पार्टी ग्रामीण ने किसानों के गन्ने के दामों में बढ़ोतरी
की मांग को जायज ठहराते हुए धनपुरा चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। गन्ने के मूल्य में


बढ़ोतरी, न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित किसानों की हर मांग का समर्थन करते हुए इसे शीघ्र लागू
करने की मांग की।


आप के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि
2022 में देश के अन्नदाता की आय दोगनी हो जाएगी, लेकिन किसानों की आमदनी तो छोड़ो उनको


अपनी लागत का मूल्य भी नहीं मिल रहा है। ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाले राज्य में आज बिजली सबसे
महंगी है। खाद, बीज, पेट्रोल-डीजल हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। देश का अन्नदाता सड़कों


पर है। किसानों के कर्ज माफी तो छोड़ो आज उनके खाते एनपीए हो गए हैं। यदि जल्द किसानों की


मांग को सरकार नहीं सुनती तो आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन को बाध्य
होगी।


विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग ने कहा कि भाजपा राज्य में हर कोई पीडि़त है। आज देश का
अन्नदाता पीडि़त और उपेक्षित है और अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है गूंगी बहरी सरकार को


जगाने की जरूरत है। विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार अनिल सती ने कहा डबल इंजन सरकार हर मोर्चे
पर फेल साबित हुई है। इस अवसर पर नरेश शर्मा, संजू नारंग, अनिल सती, पवन धीमान, अंकुर


बागड़ी, खलील राणा, खालिद हसन, हरिश्चंद्र, उस्मान मलिक, तबरेज आलम, मनोज कश्यप, फिरोज
जमशेद, रवि चौहान, जाकिर हसन उपस्थित रहे।