गुरुग्राम में फिर सक्रिय हुए फर्जी पुलिसकर्मी

गुरुग्राम, 07 नवंबर )। गुरुग्राम में अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए अलग-अलग तरकीब अपना रहे हैं। अब अपराधियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को लूटना शुरू कर दिया

गुरुग्राम में फिर सक्रिय हुए फर्जी पुलिसकर्मी

गुरुग्राम, 07 नवंबर । गुरुग्राम में अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए अलग-अलग
तरकीब अपना रहे हैं।

अब अपराधियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को लूटना शुरू कर दिया


है। एक बार फिर इलाज के लिए विदेश से भारत आए लोगों को इन अपराधियों ने अपना शिकार
बनाया है।


आरोपियों ने नाइजीरिया के एक व्यक्ति को न केवल लूट लिया बल्कि उसके साथ मारपीट भी की।
सेक्टर-50 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379B, 420 व 34 के तहत


केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में नाइजीरिया के रहने वाले बुजुर्ग अली मोहम्मद इमान
ने बताया कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं

और अपना इलाज कराने के लिए गुरुग्राम के आर्टिमिस
अस्पताल में आए हैं। वह पास ही एक गेस्ट हाउस में रह रहे हैं।


रविवार शाम को वह गेस्टहाउस के पास से जा रहे थे कि दो व्यक्ति आए जिन्होंने खुद को
पुलिसकर्मी बताते हुए उनकी जांच शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने बैग में मौजूद 13 हजार डॉलर


चोरी कर लिए। इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की। वारदात के बाद आरोपी मौके से
फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।