गुरूग्राम के बिल्डर ने फतेहाबाद में हाथ की नसें काटकर की आत्महत्या

फतेहाबाद, 08 परिल देनदारों द्वारा लाखों रुपये न लौटाने से परेशान होकर भट्टू निवासी एक युवक द्वारा फतेहाबाद में हिसार रोड बाईपास पर अपने हाथों की नसें काटकर आत्महत्या करने का समाचार है।

गुरूग्राम के बिल्डर ने फतेहाबाद में हाथ की नसें काटकर की आत्महत्या

फतेहाबाद, 08 परिल  देनदारों द्वारा लाखों रुपये न लौटाने से परेशान होकर भट्टू निवासी एक युवक
द्वारा फतेहाबाद में हिसार रोड बाईपास पर अपने हाथों की नसें काटकर आत्महत्या करने का समाचार है। मृतक
गुरूग्राम में बिल्डर का काम करता था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक युवक ने अनेक लोगों से लाखों रुपये लेने थे लेकिन
पैसे न मिलने से परेशान होकर युवक द्वारा आत्महत्या कर ली गई।


इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर 24 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने व
जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में भट्टूकलां हाल हयातपुर
गुरूग्राम निवासी नीतू सिंगला ने कहा है कि उसका पति सचिन कुमार गत दिवस गुरूग्राम से गाड़ी में सवार होकर
किसी काम से फतेहाबाद की अदालत में आया था।


सचिन ने अपने जानकार सुमित गोयल भट्टू मण्डी से 18 लाख, सरजीत माचरा से 5 लाख 62 हजार, रवि माचरा
से 3 लाख 78 हजार, देवकी गोयल से 62 हजार, नरेन्द्र शर्मा से 2 लाख 60 हजार, विजय ढिंगसरा से 1 लाख 85


हजार, राकेश निवासी कालीरावण से 1 लाख 40 हजार, शेरा बैनीवाल निवासी ढाबी कलां से 4 लाख 76500, कृष्ण
निवासी गदली से 4 लाख 63800, मनु रूपाणा से 35 हजार, विक्की सिहाग से 3 लाख 87 हजार, कुलवीर सिहाग
से 5 लाख 22 हजार, सुमित मैहता से 1 लाख 80 हजार, बलवान बेरड़ से 50 हजार, पवन गर्गसे 3 लाख 60


हजार, मनीष निवासी रामसरा से 5 लाख 48 हजार, सुमित उर्फ सैकी बंसल से 2 लाख 52 हजार, पहलवान
जाखोद से

5 लाख 50 हजार,चन्द्रमोहन पोटलिया से 3 लाख 50 हजार, संदीप गोयल से 6 लाख, विक्की उर्फ भरत
गेयल से 7 लाख, मोहर सिंह करीब 75 लाख रुपये लेने थे।

सचिन द्वारा बार-बार मांगने के बावजूद इन लोगों ने
उसे पैसे नहीं लौटाए और उसे धमकी दे रहे थे।

इन लोगों द्वारा पैसे न लौटाने व धमकाने से परेशान होकर सचिन ने फतेहाबाद में हिसार रोड बाईपास पर अपने
दोनों हाथों व पैर की नसें काटकर आत्महत्या कर ली। महिला ने आरोप लगाया कि मोहर सिंह कस्वां निवासी
ठुईयां व कुसुम गोयल निवासी माचरा मण्डी ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी है।