गोयल हॉस्पिटल पर रक्तदान शिविर का आयोजन

नगीना : नेशनल हाइवे 74 पर स्थित गोयल हॉस्पिटल पर रविवार को एक ब्लड डोनेट शिविर हिंदू ब्लड बैंक व गोयल हॉस्पिटल के सौजन्य से अयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन सी.ओ. संग्राम सिंह द्वारा फीता काट कर विधिवत रूप से किया गया

गोयल हॉस्पिटल पर रक्तदान शिविर का आयोजन

नगीना : नेशनल हाइवे 74 पर स्थित गोयल हॉस्पिटल पर रविवार को एक ब्लड डोनेट शिविर हिंदू ब्लड बैंक व गोयल हॉस्पिटल के सौजन्य से अयोजित किया गया।

जिसका उद्घाटन सी.ओ. संग्राम सिंह द्वारा फीता काट कर विधिवत रूप से किया गया। ब्लड डोनेशन शिविर में पुलिस प्रशासन समाज सेवी व नगर के काफी लोगों ने भाग लेकर अपना ब्लड डोनेट किया।


ब्लड डोनेट कार्यक्रम में कस्बा इंचार्ज कुलदीप राणा, लाल सराय चौकी इंचार्ज अशोक कुमार, आरक्षी सचिन, बजरंग दल से रोहित खुराना आदि व नगर से लगभग 75 लोगों ने अपना ब्लड डोनेट किया। कार्यक्रम में

मौजूद गोयल हॉस्पिटल के डॉक्टर श्वेत कमल ने कहा के ब्लड देने से किसी भी प्रकार कि कमज़ोरी नहीं होती है बल्कि शरीर में एक नई ऊर्जा का अहसास होता है

18 वर्ष कि आयु से 40 वर्ष कि आयु के लोग साल में लगभग दो से तीन बार अपना ब्लड डोनेट कर सकते है जिससे डोनर का ब्लड किसी जरूरत मंद के काम आ सके।

और किसी की जान बचाने में अपना सहयोग करें। कार्यकृम में क्षेत्र अधिकारी नगीना संग्राम सिंह थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ,

उप० निरीक्षक अशोक कुमार, उप० निरीक्षक कुलदीप राणा, आरक्षी सोनू, आरक्षी सचिन, सोमेश कसाना, डॉ श्वेत कमल, अमन जोशी, शमी पाल, अदनान ज़ैदी, मुजम्मिल अज़ीम, मंजीत विश्नोई, राहिल राजपूत,

सलाउद्दीन सिद्दीकी, रोहित खुराना, रजनी जोहर, जितेंद्र राठी, सलमान हैदर आदि लोग उपस्थित रहे।