गौतमबुद्धनगर में नहीं होने देंगे वैक्सीन की कमी : बृजेश पाठक

नोएडा, 05 जनवरी (। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि जनपद में कोरोना से बचाव के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन की कमी नहीं होने दी जाएगी। जल्द ही जिले में वैक्सीन की कमी को दूर कर दिया जाएगा।

गौतमबुद्धनगर में नहीं होने देंगे वैक्सीन की कमी : बृजेश पाठक

नोएडा, 05 जनवरी ( उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि जनपद में


कोरोना से बचाव के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन की कमी नहीं होने दी जाएगी। जल्द ही जिले में
वैक्सीन की कमी को दूर कर दिया जाएगा।


उप्र के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज मेरठ मंडल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के
लिए की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक करने नोएडा आए थे। समीक्षा बैठक से पहले स्वास्थ्य मंत्री


कोविड-19 अस्पताल पहुंचे तथा कोविड को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही बेड,
आक्सीजन, दवाईयों की उपलब्धता आदि के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत की।


पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जब भी दुनिया में कोरोना


फैलता है तो एनसीआर में ज्यादा दिक्कतें आती हैं। कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा
व्यापक तैयारियां की गई हैं।


आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान उपकरण दवाईयां, आक्सीजन, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि
को लेकर समीक्षा बैठक की गई।

उन्होंने कहा कि उप्र के निवासियों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा

सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वैक्सीन की कमी पर उन्होंने कहा कि जल्द
वैक्सीन जिले में उपलब्ध करा दी जाएगी।