छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश से लाए जाएंगे बाघ

रायपुर, 20 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश से बाघ लाने का फैसला किया है। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश से लाए जाएंगे बाघ

रायपुर, 20 दिसंबर ( छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने
मध्यप्रदेश से बाघ लाने का फैसला किया है।

जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह
जानकारी दी।


अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सोमवार को उनके निवास
कार्यालय में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में फैसला किया गया कि राज्य में


बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश से बाघ लाए जाएंगे। इन बाघों को अचानकमार बाघ


अभयारण्य में छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही बारनवापारा अभ्यारण्य में भी अनुकूल परिस्थितियों के
कारण बाघ छोड़े जाएंगे।


उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या चार गुना करने के लिए ‘ग्लोबल टाइगर फोरम’
(जीटीएफ) द्वारा प्रस्ताव दिया गया था जिसके क्रियान्वयन की अनुमति बैठक में दी गई। इसके


तहत मध्यप्रदेश से बाघ लाकर अचानकमार बाघ अभयारण्य में छोड़े जाएंगे। अधिकारियों ने बताया


कि अचानकमार बाघ अभयारण्य में वन्यप्राणियों के लिए जल स्त्रोतों और चारागाह को विकसित
किया गया है, जिससे शाकाहारी वन्यप्राणियों की संख्या में वृद्धि हो सके।