जाम से निजात के लिए काम तेज करने की मांग

गुरुग्राम, 08 परिल । हीरो होंडा चौक से लेकर कैप्टन उमंग भारद्वाज चौक के बीच ट्रैफिक का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

जाम से निजात के लिए काम तेज करने की मांग

गुरुग्राम, 08 परिल  हीरो होंडा चौक से लेकर कैप्टन उमंग भारद्वाज चौक के बीच ट्रैफिक का दबाव
दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पीक आवर के दौरान वाहन रेंगते रहते हैं।

इससे निजात पाने के लिए गांव
वजीरपुर के सरपंच शेर सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रभावित इलाके के लोगों ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग

मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के प्रबंधक विकास मित्तल
को ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से बीकानेर चौक पर फ्लाईओवर और अंडरपास के साथ ही उमंग भारद्वाज चौक
के नजदीक फ्लाईओवर जल्द से जल्द बनवाने की मांग की गई है।


ज्ञापन सौंपने के बाद शेर सिंह चौहान ने बताया कि हीरों होंडा चौक से लेकर रेवाड़ी तक वाया पटौदी राष्ट्रीय
राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है।

कुछ इलाकों में निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है लेकिन हीरो होंडा
चौक से उमंग भारद्वाज चौक के बीच अब तक जमीनी स्तर पर सही से काम शुरू नहीं हुआ है।

दोनों चौक के
नजदीक सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र है, जिसमें हजारों लोग काम करते हैं।

नजदीक ही सेक्टर-34 औद्योगिक क्षेत्र
में भी हजारों लोग काम करते हैं। यही नहीं पटौदी की तरफ जाने वाले अधिकतर वाहन हीरो होंडा चौक से होते हुए
जाते हैं। इस वजह से दोनों चौक के बीच में ट्रैफिक का दबाव पूरे दिन रहता है।

इससे निजात दिलाने के लिए
सबसे पहले बीकानेर चौक पर अंडरपास और फ्लाईओवर बनाने की आवश्यकता है।

फिर उमंग भारद्वाज चौक पर
फ्लाईओवर बनाना चाहिए। इस बारे में एनएचएआइ के प्रबंधक विकास मित्तल का कहना है

कि जमीनी स्तर पर
काम शुरू करने से पहले की तैयारी की जा रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में शेर सिंह चौहान के अलावा सेक्टर-10ए
निवासी फकीर चंद मोर, गांव खांडसा निवासी कालीचरण राघव,

अजीत राघव, सेक्टर-10ए जॉनी तंवर, देवेंद्र चौहान,
रमेश कुमार और गांव वजीरपुर निवासी दीपक कुमार आदि के नाम शामिल हैं।