जिले से मलेरिया रोग को समाप्त करने में अपना सहयोग दें : सीएस

लोहरदगा, 25 अप्रैल । विश्व मलेरिया दिवस पर सोमवार को लोहरदगा जिले में विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिले से मलेरिया रोग को समाप्त करने में अपना सहयोग दें : सीएस

लोहरदगा, 25 अप्रैल। विश्व मलेरिया दिवस पर सोमवार को लोहरदगा जिले में विशेष जन जागरूकता
अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत प्रभात फेरी निकाली


गयी तथा मलेरिया रोग को समाप्त करने की शपथ दिलायी गयी। साथ ही विभिन्न स्कूलों में बच्चों के बीच
मलेरिया रोग से बचाव एवं इलाज के बारे में जानकारी दी गयी। तत्पश्चात बच्चों के बीच एक क्विज प्रतियोगिता


का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिला मुख्यालय में
सिविल सर्जन की अध्यक्षता में शपथ समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी विभाग के पदाधिकारी एवं
कर्मी उपस्थित हुए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ० संजय कुमार सुबोध द्वारा आम जनों को संदेश देते हुए


अपील की गयी कि जिले से मलेरिया रोग को समाप्त करने में अपना सहयोग दें। अपने घर के आसपास जल
जमाव नहीं होने दें तथा मच्छरों को पनपने से रोकें।

जब भी सोएं, मच्छरदानी के अन्दर ही सोएं और दूसरों को भी
इसके लिये प्रेरित करें। बुखार होने पर सरकारी अस्पताल में ही जाएं तथा चिकित्सक के परामर्श के अनुसार अपना


पूर्ण उपचार कराएं। इस अवसर पर डॉ० शंभुनाथ चौधरी, उपाधीक्षक श्रीमती सुभाषिनी चंद्रिका तिर्की, श्री नाजिश
फहिम अख्तर श्रीमती रजनी लकड़ा,

श्री अनुज कुमार, श्री एम० जेड जाहिद, श्री सतीश तिर्की, श्री प्रशांत चौहान
तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।