महामाया व फिल्म सिटी फ्लाईओवर पर फसाड़ लाइटें लगेंगी

नोएडा, 25 अप्रैल)। लाइटिंग से शहरों को सजाने का काम लगातार जारी है। नोएडा प्राधिकरण अगले चरण में महामाया फ्लाईओवर व फिल्म सिटी फ्लाईओवर को फसाड़ लाइट से सजाएगा।

महामाया व फिल्म सिटी फ्लाईओवर पर फसाड़ लाइटें लगेंगी

नोएडा, 25 अप्रैल ( लाइटिंग से शहरों को सजाने का काम लगातार जारी है। नोएडा प्राधिकरण अगले
चरण में महामाया फ्लाईओवर व फिल्म सिटी फ्लाईओवर को फसाड़ लाइट से सजाएगा। इन लाइटों का समय-


समय पर रंग बदलता रहेगा। इसका काम अगले सप्ताह शुरू होगा। सितंबर तक दोनों जगह लाइटें लगाने का काम
पूरा कर लिया जाएगा।


नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि एमपी तीन रास्ते पर स्थित महामाया
फ्लाईओवर के जरिए लोग दिल्ली के कालिंदी कुंज से नोएडा आते-जाते हैं। यह नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के ऊपर भी


बना हुआ है। ऐसे में इसको फसाड़ लाइटों के जरिए सजाया जाएगा। यहां लाइटें लगाने पर दो करोड़ 52 लाख 68
हजार का खर्चा आएगा। इसके अलावा सेक्टर-18 से सटे हुए फिल्म सिटी फ्लाईओवर को

भी फसाड़ लाइटों से
सजाया जाएगा। यहां लाइटिंग पर 1 करोड़ 32 लाख 88 हजार रुपये खर्चा आएगा।


प्रधान महाप्रबंधक ने बताया कि एक सप्ताह से दस दिन के अंदर लाइटें लगाने का काम शुरू हो जाएगा जो कि
सितंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों जगह विभिन्न प्रकार की आरजीबी लाइटें लगाई


जाएंगी जिसमें मुख्यत: तौर पर आरजीबी फ्लड, आरजीबी लाइनर, आरजीबी प्रोजेक्टर, स्ट्रीप लाइट आदि शामिल
हैं। उन्होंने बताया कि इन लाइटों के संचालन के लिए कंट्रोलर स्थापित किया जाएगा। रात के समय फ्लाईओवर


विभिन्न रंगों की लाइटों से जगमगा उठेगा, जिससे फ्लाईओवर की सुंदरता और बढ़ जाएगी। गौरतलब है कि इससे
पहले सेक्टर-14 नोएडा प्रवेश द्वार सहित कुछ और जगह फसाड़ लाइटें लगी हुई हैं।