टूटे रिश्तों को जोड़कर पुलिस ने थाने पर कराया वर-वधू का विवाह

सिद्धार्थनगर, 06 जून ( बांसी थाना क्षेत्र में बारातियों के शादी में बैंड-बाजा न लाने पर बारात वापस लौटा देने से दोनों पक्षों का रिश्ता टूट रहा था।

टूटे रिश्तों को जोड़कर पुलिस ने थाने पर कराया वर-वधू का विवाह

सिद्धार्थनगर, 06 जून ( बांसी थाना क्षेत्र में बारातियों के शादी में बैंड-बाजा न लाने पर बारात


वापस लौटा देने से दोनों पक्षों का रिश्ता टूट रहा था। इस मामले में पुलिस ने बीच में पड़कर दोनों पक्षों
को समझा-बुझाकर टूटे रिश्तों को जोड़कर शादी सम्पन्न कराई।


जनपद के थाना बांसी अंतर्गत ग्राम कोल्हुई के सूर्यनारायन के बेटे दीपचंद की शादी अनीता पुत्री राज
कुमार निवासी तिलौली से तय हुई थी। सोमवार को पांच जून को सूर्य नारायन अपने बेटे दीपचंद की


बारात लेकर वधू पक्ष के गांव पहुंचे। द्वारचार की रस्म तक सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इस बीच
जैसे ही लड़की पक्ष को बैंडबाजा न आने की जानकारी हुई तो वाद-विवाद की स्थिति बन गई। धीरे-धीरे


बात बढ़ती गई और वधू पक्ष ने शादी से इंकार करते हुए देख लेने की धमकी दी जाने लगी। बिना
जलपान किए वर पक्ष के लोग वधू पक्ष के दरवाजे से वापस लौटने लगे। खाने के मेज पर भीड़भाड़ की


जगह सन्नाटा पसर गया। लड़की के पिता राजकुमार ने थाना बांसी पहुंच कर थाना प्रभारी राजेश कुमार
शुक्ला को प्रार्थनापत्र देकर पूरी घटना से अवगत कराया।


थाना प्रभारी ने वर-वधू पक्षों को थाने बुलवाकर बातचीत कर समस्या का समाधान कराया। यही नहीं
थाने में बने मंदिर में मंगलवार सुबह शादी की रस्मों को सम्पन्न कराया गया। यह देख बाराती और वधू

पक्ष के साथ ग्रामीण हैरान रह गए। पुलिस की सूझबूझ से कुछ समय पहले तक वर-वधू के बीच टूटते
रिश्तों में सात जन्मों का बंधन में बदल गया। मंदिर में वर-वधू को एक दूसरे द्वारा माला पहनाकर


शादी करायी गई। थाना प्रभारी व थाना पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन को अपने तरफ से उपहार भी दिए।