ज्यादा कमाई के चक्कर में हादसे को न्यौता दे रहे ऑटो चालक

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऑटो चालक ज्यादा कमाई के चक्कर में हादसे को न्यौता दे रहे हैं। ऑटो में क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाई जाती हैं,

ज्यादा कमाई के चक्कर में हादसे को न्यौता दे रहे ऑटो चालक

नोएडा, 12 दिसंबर ( नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऑटो चालक ज्यादा कमाई के चक्कर में
हादसे को न्यौता दे रहे हैं।

ऑटो में क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाई जाती हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना
हो सकती है। सभी रूटों पर ऑटो चालकों की मनमानी जारी है। जिले में ऑटो के लिए तीन सवारी


और एक चालक का परमिट जारी होता है लेकिन अधिक यात्री बैठाए जाते हैं। ऑटो में छह और टैंपो


में दस सवारियां तक चालक बैठाते हैं। इसमें दो सवारियां चालक अपने अगल-बगल की सीट पर
बैठाते हैं।


परिवहन विभाग के अनुसार ऑटो का परमिट उसकी क्षमता के आधार पर निर्धारित है। ज्यादा
सवारियां बैठाने पर ऑटो हादसा ग्रस्त हो सकता है और उसमें बैठी सवारियों की जान खतरे में पड़


सकती है। एआरटीओ प्रवर्तन विपिन चौधरी ने कहा कि प्रति अतिरिक्त सवारी एक हजार रुपये
जुर्माना निर्धारित है। ऑटो चालकों पर यह जुर्माना लगाया भी जाता है। जुर्माने के अलावा सवारियों


को उतारकर दूसरे खाली ऑटो में बैठाया जाता है। उन्होंने कहा कि ऑटो चालक परमिट शर्त का
उल्लंघन न करें, अन्यथा उन पर कार्रवाई जारी रहेगी।


नोएडा सीएनजी ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर ने कहा कि मीटर से किराया
बढ़ाने की लंबे समय से मांग की जा रही है। इस मामले में परिवहन विभाग के अधिकारियों को


ज्ञापन दिया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया गया है।