थाने से 100 मीटर दूर युवक की चाकू से गोदकर हत्या

नई दिल्ली, राजधानी के नांगलोई इलाके में थाने से महज 100 मीटर दूर एक युवक की पिटाई करने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

थाने से 100 मीटर दूर युवक की चाकू से गोदकर हत्या

नई दिल्ली,  राजधानी के नांगलोई इलाके में थाने से महज 100 मीटर दूर
एक युवक की पिटाई करने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान 23 वर्षीय


साहिल मलिक के रूप में हुई है। साहिल के बड़े भाई विशाल की बाइक आरटीवी (मिनी बस) से टच
हो गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।

विशाल किसी तरह वहां से भागकर नांगलोई
थाने पहुंचा और अपने छोटे भाई साहिल को कॉल कर बुलाया।

भागने के दौरान उसने मौके पर ही
बाइक छोड़ दी थी।

परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी के कहने पर विशाल ने साहिल को बाइक
लेने भेज दिया,

जहां पहले से मौजूद लड़कों ने उसकी पिटाई की और बाद में चाकू से गोदकर उसकी
हत्या कर दी। पुलिस अगर लापरवाही नहीं करती तो साहिल जिंदा होता।


पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उधर, पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर
मामले को शांत किया और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बुधवार दोपहर दो लड़कों को हिरासत में

ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही थी। साहिल मलिक नांगलोई इलाके में कविता कॉलोनी स्थित
एफ-ब्लॉक में रहता था।

परिवार में पिता शकील मलिक, मां रुकसाना के अलावा बड़ा भाई विशाल
और दो बहनें हैं।

शकील का प्रॉपर्टी का कारोबार है। वहीं, विशाल आर्किटेक्ट है। साहिल उद्योग विहार
मेट्रो स्टेशन के पास शोरूम में काम करता था।


साहिल के परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े 5 बजे विशाल जिम से घर लौट रहा
था। नजफगढ़ रोड पर स्थित सर्वोदय विद्यालय के पास उसकी बाइक आरटीवी से टच हो गई।


इसको लेकर विशाल और आरटीवी वाले के बीच कहासुनी हो गई। करीब सात-आठ लोगों ने विशाल
की पिटाई की और बाइक तोड़ी।

विशाल किसी तरह वहां से भागा और थाने पहुंचा। भाई साहिल को
कॉल कर बुलाया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने विशाल और साहिल को मौके से बाइक लाने को


बोला। साहिल बाइक लेने गया तो वहां मौजूद लड़कों ने उसकी पिटाई की। पेट में चाकू से कई वार
कर दिए। हालांकि साहिल ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वह जमीन पर गिर पड़ा।


जख्मीहालत में उसे एक जानकार ने पास के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बालाजी
एक्शन अस्पताल ले जाया गया। वहां साहिल को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अलावा


क्राइम टीम और एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को
हिरासत में भी लिया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उन्हें जल्द ही
दबोच लिया जाएगा।


पुलिस के विरोध में हंगामा कर रहे परिजनों ने कहा कि आरोपियों ने विशाल पर दो बार आरटीवी
चढ़ाने का प्रयास किया। पहले विशाल ने उन्हें कॉल की तो उन्होंने उसे सीधा थाने जाने के लिए


कहा। विशाल थाने पहुंचा, जहां आईओ ने उसे अपना बयान लिखकर देने के लिए कहा। इसके बाद
साहिल भी वहां पहुंच गया।

अगर पुलिस वाले उसे बाइक लाने को नहीं कहते तो उसकी जान बच
जाती।