दिल्ली में दो दिन प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन

गाजियाबाद, 20 जनवरी । वरिष्ठ संवाददाता। गणतंत्र दिवस की रिहर्सल और मुख्य परेड के चलते दो दिन भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है।

दिल्ली में दो दिन प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन

गाजियाबाद, 20 जनवरी  वरिष्ठ संवाददाता। गणतंत्र दिवस की रिहर्सल और मुख्य परेड
के चलते दो दिन भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

इसके लिए गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक
प्लान जारी कर दिया है।

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि 23 जनवरी को रिहर्सल परेड
और 26 जनवरी को मुख्य परेड के चलते डायवर्जन प्लान जारी किया गया है।

परेड में किसी तरह
का व्यवधान पैदा न हो, इसके लिए दोनों दिन 17-17 घंटों के लिए दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश


प्रतिबंधित रहेगा।


अपर पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड होगी,
लिहाजा 22 जनवरी की रात 9 बजे से 23 जनवरी की दोपहर 2 बजे तक यूपी गेट, महाराजपुर,


सीमापुरी, भोपुरा और लोनी बॉर्डर से भारी वाहन दिल्ली नहीं जा सकेंगे। इसी तरह गणतंत्र दिवस की
मुख्य परेड 26 जनवरी को होगी,

लिहाजा 25 जनवरी की रात 9 बजे से 26 जनवरी की दोपहर 2
बजे तक भारी वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि असुविधा से बचने
के लिए लोग वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।


इन प्वाइंट्स से दिल्ली नहीं जा सकेंगे वाहन


- एनएच-9 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से यूपी गेट होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली
में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।


- डाबर तिराहा से महाराजपुर होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से
प्रतिबंधित रहेगा।


- मोहननगर से सीमापुरी होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से
प्रतिबंधित रहेगा।


- भोपुरा बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित
रहेगा।

- लोनी बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित
रहेगा।


अपर पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि दोनों दिन डायवर्जन को सफल बनाने के लिए
आईएमएस कॉलेज मेदांता फार्म हाउस के सामने, मीडिया हाउस के सामने, यूपी गेट के नीचे तथा


ऊपर, महाराजपुर आनंद विहार, सीमापुरी बॉर्डर, बीकानेर गोलचक्कर, भोपुरा, तुलसी निकेतन तथा
लोनी बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।


असुविधा होने पर इन नंबरों पर संपर्क करें : यात्री असुविधा होने पर यातायात पुलिस के हेल्पलाइन
नंबर 9643322904, यातायात निरीक्षक यूपी गेट संतोष सिंह के मोबाइल नंबर 7007847097,


यातायात निरीऊक मोहननगर व सीमापुरी क्षेत्र अजय कुमार के मोबाइल नंबर 9219005151 तथा


यातायात निरीक्षक लोनी व लोनी बॉर्डर मनोज कुमार के मोबाइल नंबर 8130674912 पर संपर्क कर
सकते हैं।