पलवल में फिर चला मनोहर लाल का बुलडोजर

पलवल, 29 सितंबर (। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

पलवल में फिर चला मनोहर लाल का बुलडोजर

पलवल, 29 सितंबर ( अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस
लगातार प्रयास कर रही है।

सरकार के अपराधियों पर शिकंजा कसने के आदेश अनुसार इसी क्रम में
गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए

अवैध शराब तस्करी की वारदातों से आरोपी श्रीचंद उर्फ़ श्रीपाल
द्वारा अवैध तरीके से कमाई करके नगर परिषद की जमीन पर 250 वर्ग गज जमीन में बनाए गए
मकान को ध्वस्त किया है।


डीएसपी हेड क्वार्टर अनिल कुमार ने गुरुवार को बताया कि पुलिस द्वारा संगीन अपराधों में आदतन
अपराधी एवं नशा तस्करों के खिलाफ पलवल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।

पलवल पुलिस ने
अवैध शराब तस्करी वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी श्रीचंद उर्फ़ श्रीपाल पुत्र जगपाल निवासी


गोरिल्ला मोहल्ला पलवल द्वारा इन अवैध कार्यों से संपत्ति अर्जित करके नगर परिषद की भूमि पर
अवैध कब्जा करके करीब ढाई 250 वर्ग गज में बनाए गए मकान को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त


करवाया गया। आरोपी श्रीचंद उर्फ़ श्रीपाल पर वर्ष 2007 एवं वर्ष 2012 के दो अलग-अलग मारपीट
मामले तथा वर्ष 2018 से 2021 तक 9 अवैध शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं।

आरोपी श्रीचंद उर्फ़
श्रीपाल कई बार जेल की हवा खा चुका था।

आज पलवल पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा श्रीचंद
उर्फ़ श्रीपाल द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई

मकान को ध्वस्त करके अपराधी श्रीचंद उर्फ़ श्रीपाल के
काले साम्राज्य को खत्म किया गया है।


तोड़फोड़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट संजीव नागर तहसीलदार, डीएसपी
हेड क्वार्टर अनिल कुमार

, एसएचओ थाना शहर निरीक्षक रेनू देवी, एसएचओ गदपुरी निरीक्षक दीपचंद
सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

जिनकी देखरेख में तोड़फोड़ की सारी कार्रवाई
शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न की गई।तोड़फोड़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट


संजीव नागर तहसीलदार, नगर परिषद से एक्सईएन के अलावा डीएसपी हेड क्वार्टर अनिल कुमार,
एसएचओ थाना शहर निरीक्षक रेनू देवी, एसएचओ गदपुरी निरीक्षक दीपचंद सहित भारी संख्या में


पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जिनकी देखरेख में तोड़फोड़ की सारी कार्रवाई शांतिपूर्वक तरीके से
संपन्न की गई।