प्रधानमंत्री 19 नवंबर को वाराणसी में

वाराणसी, 16 नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे।

प्रधानमंत्री 19 नवंबर को वाराणसी में

वाराणसी, 16 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र
वाराणसी आएंगे।

लगभग साढ़े तीन घंटे के प्रवास में प्रधानमंत्री काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
के एंफी थियेटर मैदान में;काशी-तमिल संगमम; का शुभारंभ करेंगे।

एक माह तक चलने वाले 


तमिल संगमम; में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन करने के बाद प्रधानमंत्री सभा को भी संबोधित
करेंगे।


प्रधानमंत्री 75 स्टालों की प्रदर्शनी भी देखेंगे। इसके बाद समागम में पहुंचे तमिलनाडु के मेधावी छात्रों
से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मंगलवार


देरशाम से ही पुलिस अफसरों ने एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न होटलों में
जाकर ठहरे लोगों के बारे में जानकारी लेने के साथ रजिस्टर को भी चेक किया।


प्रारम्भिक सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपरान्ह एक बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर
शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर विशेष विमान से आएंगे। एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलीकाप्टर से


बीएचयू हेलीपैड जाएंगे। वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से एंफी थियेटर में आयोजित तमिल


संगमम के शुभारंभ समारोह में भाग लेने के बाद शाम 4ः30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के
लिए प्रस्थान करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए
45 मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। आज शाम तक एसपीजी टीम भी शहर पहुंच जाएगी। शाम


को ही बीएचयू के एंफी थियेटर ग्राउंड पर एसपीजी अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस और प्रशासन
के अफसरों के साथ बैठक होगी। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था का खाका बनाया जाएगा।