धूल कणों के चलते खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा

नई दिल्ली, 09 जून )। वातावरण में मौजूद धूल कणों के चलते दिल्ली की हवा गुरुवार को खराब श्रेणी में रही। दिल्ली के ज्यादातर निगरानी केंद्रों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 अंक के ऊपर रहा।

धूल कणों के चलते खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा

नई दिल्ली, 09 जून  वातावरण में मौजूद धूल कणों के चलते दिल्ली की हवा गुरुवार को खराब श्रेणी में
रही। दिल्ली के ज्यादातर निगरानी केंद्रों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 अंक के ऊपर रहा। सफर का अनुमान है


कि अगले तीन दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता इसी के आसपास रहेगी।


दिल्ली के लोगों को इस बार सामान्य से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 223 अंक पर रहा।

इस स्तर की हवा को खराब
श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह सूचकांक 346 के अंक पर रहा था। चौबीस घंटे के भीतर इसमें 123


अंकों का सुधार हुआ है। दिल्ली की हवा में बुधवार को रेगिस्तान से आने वाली धूल काफी मात्रा में छाई थी। तेज
हवा के चलते कुछ हद तक धूल छटी है

, लेकिन अब भी हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। सफर का अनुमान है कि
अगले तीन दिनों के बीच स्थिति कमोबेश ऐसी ही रहेगी।


प्रदूषण मीटर


वायु गुणवत्ता सूचकांक


08 जून 346


09 जून 223


यहां की हवा सबसे खराब


आनंद विहार 320


मुंडका 297


बवाना 273


द्वारका 267

एनएसआईटी द्वारका 261