बेटी फाउंडेशन के द्वारा 21 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजन

नई दिल्ली, 13 मार्च ( समाज में बेसहारों का कोई सहारा बन जाए इससे बड़ा कोई उपकार नही हो सकता। इसमें बेटी फाउंडेशन लगातार प्रयासरत हैं।

बेटी फाउंडेशन के द्वारा 21 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजन

नई दिल्ली, 13 मार्च ( समाज में बेसहारों का कोई सहारा बन जाए इससे बड़ा कोई उपकार
नही हो सकता। इसमें बेटी फाउंडेशन लगातार प्रयासरत हैं।

झुग्गी झोपड़ी इलाको रहने वाले बच्चो को
शिक्षित करना, उन्हे सवालंबन बनाने के लिए भी बेटी फाउंडेशन कार्यक्रम चला रहा है। लगातार चौथे


साल सामूहिक विवाह समारोह में आज छतरपुर मंदिर प्रांगण में भव्य समारोह में मुख्य अथिति बाल
किशन भाटी (बाली)थे, वही हजारों की संख्या में धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक, व्यापारिक एवम


सभी समाज के लोग उपस्थित रहे। बेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुज भाटी ने बताया कि हर वर्ष की
भांति इस वर्ष भी 21गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जिसमे समाज के


हर वर्ग ने बड़ चढ़ कर भाग लिया।उन्होंने बताया की विवाह समारोह हर वर्ग के रीति रिवाजों के
साथ संपन्न हुआ।कन्या दान में सभी नवविवाहित जोड़ो को गृहस्ती के सभी सामान उपलब्ध कराए


गए वही सामूहिक रूप से मेहमानों के साथ परिवार के लोगो को भोजन भी वितरित किया गया।
अनुज भाटी ने बताया कि हमने सभी जांच पड़ताल कर विवाह करने की इजाजत दी गई है, बेटी


फाउंडेशन उन नव विवाहित जोड़ों के शादी का सरकार की योजनाओ के तहत रजिस्ट्रेशन भी कराने
का भी निर्णय लिया है। जिस कारण भविष्य में किसी प्रकार की परेशानियां उत्पन्न न हो।