महंगा पड़ा नशे में रफ्तार का शौक

नोएडा, 04 जुलाई अगर आप शराब के नशे में शहर की सड़कों पर वाहन चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए। नशे में रफ्तार का शौक आपको खासा महंगा पड़ सकता है। चालान के साथ-साथ आप को हवालात की हवा भी खानी पड़ सकती है।

महंगा पड़ा नशे में रफ्तार का शौक

नोएडा, 04 जुलाई ( अगर आप शराब के नशे में शहर की सड़कों पर वाहन चला रहे हैं तो
सावधान हो जाइए। नशे में रफ्तार का शौक आपको खासा महंगा पड़ सकता है। चालान के साथ-साथ


आप को हवालात की हवा भी खानी पड़ सकती है। डंकन ड्राइविंग पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नरेट


गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस प्रत्येक सप्ताह के अंत में शुक्रवार रात से रविवार तक वाहनों की सघन
चेकिंग अभियान चलाएगी।

डीसीपी ट्रेफिक प्रीति यादव ने बताया कि अधिकतर युवा शराब का सेवन कर वाहन को खतरनाक तरीके
से चलाते हैं और नशे में संतुलन खो बैठते हैं जिससे सड़क हादसों की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती हैं।


इस तरह के हादसों पर रोक लगाने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा प्रत्येक सप्ताह के अंत में


शुक्रवार रात से रविवार तक डंकन ड्राइविंग के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शराब पीकर
वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।


उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान युवाओं को अपने व दूसरों के जीवन के महत्व के बारे में भी
पुलिस कर्मियों द्वारा जानकारी देकर उनकी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिससे सड़क


हादसों पर अंकुश लग सके। डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत 692 चालान किए


गए। इनमें 35 चालान ड्रंकन ड्राइव के तहत किए गए। इस दौरान 13 वाहन सीज किए गए तथा 2
लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई।