लंपी वायरस से गायों को बचाने के लिए एकजुट हुए समाजसेवी

फरीदाबाद, 20 सितंबर)। फरीदाबाद जिले में लंपी वायरस का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है। खासकर गायों में इस बीमारी के बढऩे से पशुपालक तथा ग्रामीण चिंतित है।

लंपी वायरस से गायों को बचाने के लिए एकजुट हुए समाजसेवी

फरीदाबाद, 20 सितंबर (। फरीदाबाद जिले में लंपी वायरस का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है।
खासकर गायों में इस बीमारी के बढऩे से पशुपालक तथा ग्रामीण चिंतित है। इस बीमारी से गायों को


बचाने के लिए शहर के समाजसेवी एकजुट हो गए है और प्रशासन से सहयोग की मांग की है।


मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बाबा रामकेवल के अलावा अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने
इस बीमारी से गायों को बचाने के लिए मुहिम चलाने की शुरूआत की।


उन्होंने बताया कि अगर कहीं भी किसी व्यक्ति को 10-12 गायों का झुंड दिखता है तो वह इसकी
जानकारी पशु चिकित्सक अधिकारी को दें ताकि उनका टीकाकरण करके इस बीमारी से बचाया जा


सके। बाबा राम केवल ने बताया कि इस बीमारी को लेकर उन्होंने पशु चिकित्सक अधिकारी से
मुलाकात करके उन्हें अवगत करवाया था कि शहर में आवरा गायें व अन्य पशु झुंड बनाकर घूमते है


इसलिए पशु चिकित्सकों को बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाना पड़ेगा, तभी इस रोग से पशुओं
को मुक्ति मिलेगी। उन्होंने गौ माता की सेवा के लिए सभी जन सेवकों से अपील की कि इस


अभियान का हिस्सा बने और गौमाता को इस महामारी से बचाएं। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से श्रवण


महेश्वरी हिम्मत पंडित, दीपक मिश्रा, अनिल ठाकुर, पंकज सिंह, अभिषेक गोस्वामी, प्रीतपाल सिंह,
राकेश कुमार, बम लहरी वह समाज के बहुत से लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।