लोन की किस्त कम करने का झांसा दे दो लाख ठगे

गुरुग्राम, 20 सितंबर । बैंक और फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर दो लोगों के खाते से रुपये उड़ाने के मामले सामने आए हैं।

लोन की किस्त कम करने का झांसा दे दो लाख ठगे

गुरुग्राम, 20 सितंबर (। बैंक और फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर दो लोगों के खाते से
रुपये उड़ाने के मामले सामने आए हैं।

एक मामले जालसाज ने पीड़ित को लोन की किस्त ज्यादा
कटने का बोलकर उसे झांसे में लिया।

जबकि दूसरे मामले में जालसाज ने पीड़ित को बताया कि
उसकी गाड़ी की किस्त बाकी है।


एक मामले में बैंक कर्मचारी बनकर मदद करने के बहाने जालसाज द्वारा ठगी करने का मामला
प्रकाश में आया है। जालसाज ने पीड़ित के पास ओटीपी भेज कर 94 हजार की ठगी कर ली। पुलिस


ने पीड़ित की शिकायत पर मानेसर थाने में सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से बिहार के जिला रोहतास निवासी मुन्ना कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह


निजी कंपनी में काम करता है और आईसीआईसीआई बैंक से लोन लिया है। उन्होंने बताया कि लोन
के बारे में जानकारी लेने के लिए गूगल पर जाकर फोन किया। उसके कुछ देर बाद अज्ञात नंबर से


फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए उनको जानकारी दी कि उनके लोन
की किस्त ज्यादा कट रही है। इसके बाद जालसाज ने कुछ जानकारी लेने के बाद तीन बार ओटीपी


पूछकर खाते से 94 हजार रुपये निकाल लिए। उसके बाद बैंक में पता करने पर पीड़ित को ठगी का

पता चला और उसने खाते को ब्लॉक करवा दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर


जांच शुरू कर दी है। फोन नंबर और जिस खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, उनकी जानकारी जुटाई
जा रही है।


खाते से 1.11 लाख रुपये निकाल लिए : एक अन्य मामले में फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर
1.11 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। राजेंद्रा पार्क निवासी वीरेंद्र कुमार ने


सोमवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने एक गाड़ी लोन पर ली है। सात जून 2022
को जालसाज ने एक अज्ञात नंबर से फोन कर खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया।


जालसाज ने गाड़ी की किस्त बाकी होने के बारे में बोलकर सारी जानकारी हासिल की और खाते से


दो बार में 1.11 लाख रुपये की ठगी कर ली। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया
गया है और जांच शुरू कर दी है।