लिफ्ट की समस्या ठीक न होने पर निवासियों ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा, 30 जुलाई सेक्टर-143 सिक्का कामना ग्रीन्स सोसाइटी के निवासियों ने एक महीनें से खराब पड़ी लिफ्ट ठीक न होने पर रविवार को प्रदर्शन किया।

लिफ्ट की समस्या ठीक न होने पर निवासियों ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा, 30 जुलाई  सेक्टर-143 सिक्का कामना ग्रीन्स सोसाइटी के निवासियों ने एक
महीनें से खराब पड़ी लिफ्ट ठीक न होने पर रविवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने बिल्डर पर प्रोजेक्ट में


घटिया सामग्री का प्रयोग करने समेत अन्य आरोप लगाए। निवासी काशीनाथ ने बताया कि उनका फ्लैट
20वें फ्लोर पर हैं। टॉवर की दोनों लिफ्ट काफी समय से खराब पड़ी है। उन्होंने मैंटिनेंस में लिफ्ट ठीक


करने के लिए कई बार शिकायत की पर किसी ने संज्ञान नहीं लिया। वह करीब एक माह से सीढ़ी से
20वीं मंजिल पर आ जा रहे थे। उनके छोटे बच्चे हैं, जो सुबह के समय क्रिकेट ट्रेनिंग पर जाते हैं।


बच्चों को सीढ़ी से उतरना चढ़ना पड़ता हैं। अन्य फ्लोर पर रहने वाली बुजुर्ग महिलाओं को भी लिफ्ट न
चलने से परेशानी हो रही है। रविवार को उन्होंने लिफ्ट ठीक न होने पर अन्य निवासियों के साथ प्रदर्शन


किया। वहीं, सुनील कुमार ने बताया कि सोसाइटी के बेसमेंट में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं, जिससे वहां
जहरीले कीड़े पनपने लगे हैं। सोसाइटी में साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है। बिजली की आंख


मिचौनी और कम वोल्टेज के चलते घरों में रखे टीवी, फ्रिज समेत अन्य उपकरण खराब हो गए हैं। कई
बार मैंटिनेंस में शिकायत की जा चुकी, वह हर बार बात को टाल देते हैं। अन्य निवासियों का कहना है


कि सोसाइटी में आए दिन टंकी में गंदा पानी आता है। टैंक ऑवर फ्लो होने के कारण घंटों तक पानी की
बर्बादी होती है।

इस दौरान सोसाइटी के जीएम महेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर निवासियों से बातचीत


की तथा एक सप्ताह में सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मौके पर आरती,
अमित, राहुल, कौशल किशोर, अंकुर, सरोज झा, डॉ. मनु आदि शामिल रहे।