सोसाइटी के लोग खुद कर रहे कचरा प्रबंधन

गाजियाबाद, 30 जुलाई (राजनगर एक्सटेंशन स्थित यूनीनव हाइट्स सोसाइटी के लोगों ने खुद कचरा प्रबंधन और उसका निस्तारण करने का निर्णय लिया।

सोसाइटी के लोग खुद कर रहे कचरा प्रबंधन

गाजियाबाद, 30 जुलाई राजनगर एक्सटेंशन स्थित यूनीनव हाइट्स सोसाइटी के लोगों ने


खुद कचरा प्रबंधन और उसका निस्तारण करने का निर्णय लिया। इसे लेकर सोसाइटी में रविवार को वेस्ट


कलेक्शन ड्राइव का आयोजन किया गया। एओए अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि दो दिवसीय वेस्ट
कलेक्शन ड्राइव के दौरान लोगों को अपने घर में जमा कचरे को सही तरीके से निस्तारण के लिए


प्रोत्साहित किया गया। निवासियों ने कपड़े, प्लास्टिक कागज, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट जैसा कचरा दान किया।


कचरे से रिसाइकिल करके बनाए गए सामान को हाउस कीपिंग स्टाफ और सोसाइटी निवासियों को बांट

दिया गया। उन्होंने बताया कि सोसाइटी की ओर से दस कुंतल प्लास्टिक कचरा इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल


एसोसिएशन (आईपीसीए) को रिसाइक्लिंग के लिए दिया जा चुका है।