संक्रान्ति के महापर्व के उपलक्ष्य में श्री वैश्य वार्ष्णेय सांस्कृतिक मंच द्वारा खिचड़ी के भंडारे का आयोजन किया गया

दिल्ली: सनातन धर्म में मकर संक्रांति को बहुत महत्व दिया जाता है. सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। मकर राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ प्रत्येक शुभ कार्य शुरू कर दिए जाते हैं.

संक्रान्ति के महापर्व के उपलक्ष्य में श्री वैश्य वार्ष्णेय सांस्कृतिक मंच द्वारा खिचड़ी के भंडारे का आयोजन किया गया

दिल्ली: सनातन धर्म में मकर संक्रांति को बहुत महत्व दिया जाता है. सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है।

मकर राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ प्रत्येक शुभ कार्य शुरू कर दिए जाते हैं. मकर संक्रांति पर चावल, दाल, आटा, गुड़, तिल, नमक, घी, सब्जी का दान करना शुभ माना जाता है।

संक्रान्ति के महापर्व के उपलक्ष्य में 14 जनवरी, 2023 को श्री वैश्य वार्ष्णेय सांस्कृतिक मंच द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को ऊनी कपड़े और खिचड़ी के भंडारे का आयोजन किया गया। 


इस अवसर पर लगभग दो हज़ार व्यक्तियों को भोजन कराया गया एवं लगभग 300 ज़रूरतमंद व्यक्तियों को ऊनी कपड़े बाटें गए।

इस अवसर पर वार्ष्णेय समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए। इस अवसर पर सभी व्यक्तियों को एक नव वर्ष का कैलेंडर भी वितरित किया गया। 


संस्था के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था सम्पन्न हुई। संस्था के महासचिव CA शरद वार्ष्णेय ने ऊनी कपड़े एवं अन्य समान को बाटने की व्यवस्था बनाई। कोषाध्यक्ष सुजीत

वार्ष्णेय एवं संयोजक विकास वार्ष्णेय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। आइ पी एक्सटेन्शन की निगम पार्षद रचना सेटी एवं घोंडा नगर निगम की पार्षद प्रीति गुप्ता अपने पति नीरज गुप्ता

के साथ इस अवसर पर उपस्थित थीं।इंटर्नैशनल वैश्य फ़ेडरेशन के दिल्ली प्रदेश के महासचिव गिरीश मित्तल भी उपस्थित थे। 


वार्ष्णेय समाज की ओर से गंगा प्रसाद सुमन, एडवोकेट वी के वार्ष्णेय, सुमन वार्ष्णेय, डा. ओ. पी. वार्ष्णेय, CA आर. पी. वार्ष्णेय, डा. पन्ना लाल गुप्ता, डा. गगन गुप्ता, अनूप वार्ष्णेय, गिरीश वार्ष्णेय एवं परवीन

कुमार, साउथ दिल्ली, राम स्वरूप वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय नीलकंठ, राम प्रकाश गुप्ता, एन के दीपक, CA सीता राम वार्ष्णेय, रेखा गुप्ता, रंजना वार्ष्णेय, मनोज गुप्ता एवं डा. दीपक गुप्ता समेत समाज के गणमान्य

व्यक्तियों ने बढ़ चड कर हिस्सा लिया। वंदना, दयानन्द शर्मा, अभय शंकर समेत छेत्र के कई विशिष्ट व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत करी। 


सभी विभूतियों को पुष्प, गुलदस्ते एवं शाल से सम्मानित किया गया