37 लाख रुपये से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश

नई दिल्ली, 12 दिसंबर ( राजधानी के रणहौला इलाके में कोटला विहार फेस-2 स्थित एसबीआई के एक एटीएम को बदमाश शुक्रवार देर रात को उखाड़ ले गए।

37 लाख रुपये से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (राजधानी के रणहौला इलाके में कोटला विहार फेस-2 स्थित
एसबीआई के एक एटीएम को बदमाश शुक्रवार देर रात को उखाड़ ले गए। इस एटीएम के भीतर 37


लाख 79 हजार रुपये थे। बदमाशों का फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बाहरी जिला पुलिस ने
मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की
फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।


बताया जा रहा है कि जिस रात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस रात एटीएम का सुरक्षा
गार्ड भी ड्यूटी पर नहीं था। यह एटीएम कोटला विहार फेस-2 के एक प्लॉट में था। यह बैंक की ब्रांच


के बजाय रोड साइड पर था। इसकी देखरेख और कैश डालने का काम एक प्राइवेट कंपनी करती है।

कंपनी का दावा है कि 10 दिसंबर तड़के 3:35 बजे एटीएम ने काम करना बंद कर दिया था। सुबह
जाकर देखा तो वहां एटीएम मशीन ही नहीं थी।

इस मशीन पर 9 दिसंबर की रात 9:35 बजे कंपनी
के कस्टोडियन ने 30 लाख रुपये कैश डाला था

, जो 100-100 रुपये के नोट के रूप में थे। इससे
पहले मशीन में 9 लाख 30 हजार रुपये थे।

हालांकि रकम डाले जाने के बाद एटीएम यूजर्स ने एक
लाख 51 हजार की निकासी कर ली थी।

इससे मशीन के भीतर 37 लाख 79 हजार रुपये बाकी बचे
हुए थे।


पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वारदात का पता चला। वहां एटीएम मशीन ही नहीं थी। यह भी
बताया जा रहा है कि एटीएम पर तैनात सुरक्षा गार्ड वारदात वाली रात ड्यूटी पर नहीं था। इस कारण


गार्ड की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज
खंगालने का काम चल रहा है।