एटीएम कार्ड बदलकर 48 हजार की ठगी

गाजियाबाद, 22 अप्रैल ( एक ठग ने एटीएम से पैसे निकालने गए वृद्ध के कार्ड का कोड हासिल कर लिया तथा धोखे से कार्ड बदलने के बाद उनके खाते से तीन बार में 30 हजार रुपये की नकदी निकाल ली।

एटीएम कार्ड बदलकर 48 हजार की ठगी

गाजियाबाद, 22 अप्रैल ( एक ठग ने एटीएम से पैसे निकालने गए वृद्ध के कार्ड का कोड हासिल कर
लिया तथा धोखे से कार्ड बदलने के बाद उनके खाते से तीन बार में 30 हजार रुपये की नकदी निकाल ली। इतना


ही ठग ने कार्ड से 18,500 रुपये का फ्रिज भी खरीद लिया। पीड़ित ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध लोनी बॉर्डर थाने
में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।


लोनी सीमा से सटे दिल्ली के जौहरीपुर कर्दम फार्म निवासी राधेश्याम शर्मा पुत्र खजान सिंह ने बताया कि 17
अप्रैल की सुबह नौ बजे वह पास ही जौहरी एंक्लेव मेट्रो स्टेशन के पास एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने


गए थे। इसी दौरान एक अंजान युवक जबरन एटीएम में घुस आया और उनके कार्ड का पिन देखकर धोखे से
उनका एटीएम कार्ड भी बदल लिया। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर 10-10 हजार रुपये निकलने के तीन मैसेज


आए तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता लगा। इतना ही नहीं कुछ देर बाद मोबाइल पर 18,500 रुपये की
खरीदारी का एक ओर मैसेज आया। वह इंद्रापुरी कॉलोनी स्थित नरेन्द्र इलैक्ट्रानिक शोरूम पर पहुंचे तो पता चला


कि ठग वहां से एक फ्रिज खरीदकर ले गया है। जिसका भुगतान उन्हीं के कार्ड से किया गया था। पीड़ित ने कार्ड
बंद कराकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी बॉर्डर थाने में तहरीर दी थी।

पुलिस ने
अमानत में खयानत की धारा 306 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया है।