मोबाइल लूट कर भाग रहे दो लुटेरों को दौड़ाकर पकड़ा

गाजियाबाद, 22 अप्रैल ( गोविंदपुरम में महिला से मोबाइल लूटकर भाग रहे दो लुटेरों को कविनगर पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा।

मोबाइल लूट कर भाग रहे दो लुटेरों को दौड़ाकर पकड़ा

गाजियाबाद, 22 अप्रैल । गोविंदपुरम में महिला से मोबाइल लूटकर भाग रहे दो लुटेरों को कविनगर
पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से महिला से लूटा गया मोबाइल, चाकू और घटना में प्रयुक्त बाइक


बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ईद मनाने के लिए मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे
रहे थे।


सीओ कविनगर अवनीश कुमार ने बताया कि बुधवार शाम गोविंदपुरम चौकी इंचार्ज नरपाल सिंह और दरोगा
जयवर्धन सिंह क्षेत्र में चेकिंग पर थे। इसी दौरान एक महिला ने अपने साथ हुई घटना की सूचना पुलिस को दी।


महिला ने बताया कि लुटेरे उनका मोबाइल लूट कर इधर की ओर भागे हैं। जिसके बाद दोनों दरोगाओं ने लैपर्ड पर
बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया और करीब आधा किमी.दूर जाकर उन्हें पकड़ लिया।


सीओ ने बताया कि पुलिस को पीछा करते देख लुटेरे घबराहट में रोड पर लगे पुलिस के चेकिंग बैरियर से टकरा
कर गिर पड़े थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मसूरी निवासी कामरान और नाजिम के रूप में हुई है। वारदात के


वक्त नाजिम बाइक चला रहा था। जबकि कामरान पीछे बैठ कर राहगीरों से मोबाइल फोन लूटने का काम कर रहा
था। पुलिस की मानें तो आरोपी पहली घटना के दौरान ही पकड़े गए, वरना उनका इरादा चंद घंटों में दो से तीन


मोबाइल लूटने का था। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लूटे गए मोबाइल को बेचकर ईद पर
अपने महंगे शौक पूरा करने की सोच रहे थे।